How To Start Blogging Business In Hindi

Kishan Jha
0

दोस्तों अगर आप एक बिजनेसमैन बनने का सपना देख रहे है तो आज हम आपको ऑनलाइन सफल होने वाली एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है। जहाँ अगर आप नियमित रूप से कार्य करते है और इस बिजनेस को समझते है तो आप इसमें सफलता को जरूर पा सकते है।


हम जो आपको बिजनेस बताने जा रहे है। इस बिजनेस में आपको सिर्फ ₹700/ इन्वेस्टमेंट करनी है और आप इस बिजनेस को काफी सफलता के साथ चला सकते है। यह ऑनलाइन सफल बिजनेस में से एक महत्वपूर्ण बिजनेस है। यह बिजनेस को शुरू करने के लिए बस आपको अपना माइंड सेट अच्छी तरह से सेट करना है। 



Business क्या है?


दोस्तों आज हम जो बिजनेस आपको बताने जा रहे है। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास मोबाइल और लैपटॉप होनी चाहिए। हालांकि इस बिजनेस को आप अपने मोबाइल से भी कर सकते है। लेकिन अगर आपके पास लैपटॉप होता है तो बिजनेस को करना काफी आसान हो जाता है और सफल होने की उम्मीद काफी बढ़ जाती है। 


हम जो बिजनेस आपको बताने जा रहे है वह Blogging है। आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए Blogger.com से शुरू कर सकते है। Blogger पर आपको अपना फ्री Blog बनाना है और आपको एक डोमेन भी लेना है। डोमेन की कीमत ₹700/ तक हो सकता है। हम आपको पूरी मदद करेंगे कि आपको Blogger से ब्लागिंग कैसे करना है।


Blog क्या होता है?


दोस्तों आपको अगर Blog नाम पहली बार सुन रहे है तो आपको यह जानना बहुत जरुरी है की आखिर Blog होता क्या है। दोस्तों  Blog का मतलब आप ऐसा मान सकते है की आपका एक वेबसाइट बन गया है। आप Blog पर काम कर रहे है तो आप Blogging कर रहे है और आपको सब Blogger बोल सकता है। आगे बात करेंगे की Blogging क्या है और इस पर काम क्या करना होता है। 


Blogger क्या है?


Blogger गूगल का एक प्रोडक्ट है। जिस पर आप आर्टिकल्स लिखकर कर उस को पोस्ट कर सकते है। बिज़नेस में मुनाफा के लिए आप अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज भी कर सकते है। गूगल आपको Blogger प्लेटफार्म प्रस्तुत करता है कि आपको जिस चीज में रुचि है उसका हुनर आप पब्लिक के बीच में Articles लिख कर Post के रूप रख सकते है। अपने हुनर पब्लिक को बात और सीख सकते है। 


Blogging पर कैसे काम होता है?


यह बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको समझना होगा कि ब्लॉगिंग कैसे काम करता है। ब्लागिंग में आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होता है। अपने उस ब्लॉग पर आप रोज के अपने विचार को लिखकर पब्लिक के बीच में रखते है। आप कोई एक ऐसा Niche चुन सकते है। जिस पर आप रेगुलर Articles लिखकर लोगों को सीखने और समझने में मदद करें। Blogging में आपके पास जो हुनर है उस पर आप आर्टिकल्स लिखकर अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते है। 


आपका ब्लॉग Google Search से जुड़ा होता है आप अपने Niche के जिस Keyword पर Articles लिखते है। पब्लिक उस Keyword को गूगल पर सर्च करता है और आपका Post/Blog रैंक में आता है तो आपके पोस्ट पर क्लिक कर लोग आपके ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ने आते है। दोस्तों अभी के समय में ब्लॉगिंग को एक बेहतरीन बिजनेस मॉडल माना जाता है। दुनिया के काफी जनसंख्या आज के समय में ब्लॉगिंग कर रहे है और इसे फुल टाइम बिजनेस मानकर अपना जीवन यापन कर रहे है।


Blogging के फायदे 


ब्लॉगिंग करने से आपको कई फायदे मिलते है। हम आपको इसके फायदे नीचे समझ रहे है। ताकि आप यह समझ सके कि ब्लॉगिंग हमें क्यों करना चाहिए। 


1. कम खर्चे में शुरू होने वाला बिजनेस 


सबसे पहला फायदा यह होता है कि कम खर्चे में आपके लिए एक बिजनेस तैयार हो जाता है। हम ने ऊपर आपको समझाया भी है कि आजकल ब्लॉगिंग को एक प्रोफेशनल बिजनेस माना जाता है। आपके ब्लॉग पर अगर अच्छी ट्रैफिक आती है तो आपका बिजनेस सफल माना जाता है।


2. आपकी नई पहचान बनती है 


ब्लागिंग में अपनी एक पहचान भी बनती है। आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर माने जाते हो लोग आपका नाम के आगे ब्लॉगर भी जोड़ना शुरु कर देते है। 


3. आपकी ज्ञान बढ़ती है


ब्लॉगिंग करने का सबसे बड़ा फायदा मुझे यह लगता है कि आपकी ज्ञान बढ़ती ही रहती है। कहां जाता है ना की नीति दिन लिखना या स्टडी करने से आपकी ज्ञान बढ़ती रहती है। ब्लागिंग में आप जो भी अपने ज्ञान शेयर करते हो। आपको ज्यादा सोच कर पढ़ कर लिखने से आपकी ज्ञान बढ़ती ही रहेगी।


4. घर बैठे शुरू कर सकते है 


इस बिजनेस को आप घर बैठे ही शुरू कर सकते है। इस बिजनेस करने के लिए ना तो आपको ऑफिस रेंट पर लेना है और न कोई दुकान खोलना है। घर बैठे आप एक कोने से इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। आपको इस बिजनेस में सफलता और एक नाम मिलता है।


5. खुद की ब्रांड वैल्यू


ब्लागिंग में आपका Blog एक ब्रांड बन जाता है। आपके ब्लॉग का जो नाम है उस नाम से आपका एक ब्रांड भी बन जाता है।आप एक ब्रांड के साथ अपनी कई और ब्रांड बना सकते है। आप जितने भी ब्लॉक बनाते है और आपको ब्लॉक सफल होते जाता है तो आपको कई ब्रांड बन सकता है।


Blog कैसे बनाए


अब बात आती है कि हम Free में Blog कैसे बनाए। Blog बनाना काफी आसान है। जैसे मैंने आपको बताया है कि आप गूगल के Blogger.com प्लेटफार्म से ब्लागिंग शुरू कर सकते है। आपको Google पर सर्च करना है Blogger.com उस पर क्लिक करे अपने Gmail से खाता बनाये। निचे हम आपको बता रहे है की आपको ब्लॉग कैसे बनता है।

  • New Blog पर क्लिक करे Title रखें। 
  • अब Next करें।
  • अब अपने Blog का Address लिखें।
  • Address में title ही लिखें बिना स्पेस का।
  • अब Save पर क्लिक करें।

अब आपका ब्लॉग बन कर Ready हो चुका है। अब Menu पर क्लिक कर View Blog पर क्लिक पर क्लिक कर अपने ब्लॉग को देख सकते है।


How To Create Blog Video -



Blogging कैसे शुरू करें 


लेकिन आपको ब्लॉगिंग कैसे शुरू करना है वह सीखना मेरा कर्तव्य बनता है। हमने एक Free Course बनाया है। जिसमें आपको बताया है कि आपको ब्लॉगिंग कैसे करनी है। अगर आप इस Course को देख लेते है तो इसमें A To Z  पूरी प्रक्रिया बताई गई है। ब्लॉगिंग शुरू करने से लेकर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने तक की कहानी। यह Course बिल्कुल फ्री है जो की आपको निचे मिल जायेगा।


Blogger Full Course Video -



Course Duration 


हम आपको यह भी बता देते है कि हमने कोर्स में क्या-क्या जिक्र किए है और हमने आपको क्या-क्या सिखाया है। यह पूरा कोर्स देखने के बाद आप ब्लॉगिंग करना सीख जाएंगे और आशा करता हूं कि आप एक सफल ब्लॉगर भी बन सकते है। हम आपको निचे बताने जा रहे है कि कोर्स में आपको क्या-क्या बताया गया है। 

  • Blog कैसे बनाएँ
  • Blog में Domains कैसे जोड़ें 
  • Blog का SEO कैसे करें
  • Blog को Google Search Console के कैसे जोड़ें 
  • Blog को Google Analytics में Setup कैसे करें
  • सही से Articles कैसे लिखें 
  • Post का SEO कैसे करें 


हमने इतने सारे बिंदुओं पर बात की है और यह सारी चीज समझने का मतलब है कि आप जो है ब्लॉगिंग करना सीख गए है। आपको फुल कोर्स का वीडियो दिया गया है आप देखे समझे और ब्लागिंग करना शुरू करें।


Blogging से कमाई कैसे होगा


अब आपके मन में सवाल आ रहे होंगे कि हम ब्लॉगिंग कर रहे है। अपने बिजनेस बताया है तो हमको इस बिजनेस से कमाई कैसे होगी। दोस्तों ब्लॉगिंग से कमाई करने के कई रास्ते है। परंतु सबसे आसान रास्ता है कि आप अपने ब्लॉग को Google AdSense से Monetization कर सकते है। 


आपका ब्लॉग Google AdSense के Monetization पॉलिसी को अगर फॉलो करता है तो आप अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज कर सकते है। आपके ब्लॉग पर गूगल के विज्ञापन रहेंगे और आपके ब्लॉग पर जो ट्रैफिक आ रहा है। वह अगर विज्ञापन को देखा या क्लिक करता है तो आपको उसके बदले में गूगल ऐडसेंस पैसा देता है। 


Blog से अन्य कमाई 


ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस के साथ-साथ आप और कहीं अन्य कमाई के स्रोत बन सकते है। हम आपको नीचे कुछ स्रोत बताने जा रहे है। आप कोशिश करेंगे तो आप कमाई के इन स्रोत से भी पैसे कमा सकते है।

  • Affiliate Marketing 
  • Sponsorship 
  • Paid Collaborations 
  • Memberships/Paid Content


आप इन सभी स्रोतों से पैसा कमाना शुरू कर सकते है। आप बिजनेस कर रहे है तो बिजनेस में आपकी कमाई भी होगी। अगर आप सही तरीके से सभी नियमों को फॉलो करते है और कुछ भी इलीगल (गलत) नहीं करते है तो यह बिजनेस आपको काफी अच्छी कमाई दे सकता है।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top