Yes Bank Pop Club Credit Card Benefits | Yes Bank दे रहा है Pop Club Credit Card लाइफटाइम फ्री

Kishan Jha
0

दोस्त अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है और आप ऐसा क्रेडिट कार्ड लेने को सोच रहे हो जहाँ पर आपको चार्ज कुछ न देना पड़े और आपको कई बेनिफिट्स मिले। बहुत लोग तो यह भी चाहते है कि क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते टाइम उसको इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाए। आज हम जो आपको क्रेडिट कार्ड बनाने जा रहे है। इस क्रेडिट कार्ड में आपको इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाता है। आज हम आपको एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड सजेस्ट करने वाले है। जिससे आप पूरी तरह से समझने के बाद लेने का फैसला कर सकते है।


हम जो आपको आज क्रेडिट कार्ड बताने जा रहे है। इस क्रेडिट कार्ड में आपको एनुअल और मेंटेनेंस चार्ज नहीं लिया जाता है और आपको बेहतरीन कैशबैक बेनिफिट्स दिया जाता है। यह क्रेडिट कार्ड लेने का मतलब है कि आपको एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड मिल रहा है। हम आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे। हम आपको यह भी बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड को आप कैसे अप्लाई कर सकते हो।



Cards में कुछ खास 


लोग यह सोचते है कि हम जो क्रेडिट कार्ड ऑर्डर करें उसमें कुछ खास हो। क्योंकि अभी के समय में क्रेडिट कार्ड लेना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। हर बैंक और कई सारे फाइनेंशियल एप्लीकेशन लोगों को आसानी से क्रेडिट कार्ड देना शुरू कर दिया है। परंतु हम जो क्रेडिट कार्ड आपको बात रहे है। उसमें सबसे बड़ा खासियत यह है कि आपको क्रेडिट कार्ड लेने के लिए इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाता है। यह खासियत कहीं भी आपको जल्दी नहीं मिलता है। कि आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करो और इंस्टेंट अप्रूवल आपको मिल जाए। 


Pop Club Credit Card 


यह Pop Club Credit Card लेने के के लिए आपको Pop App Install करना होगा। उसमें आपको खाता बनाने होंगे। Pop एक UPI App है। जहां आप अपना UPI आईडी बनाकर UPI से कहीं भी पेमेंट कर सकते है। एप्लीकेशन आपको Yes Bank के माध्यम से क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। सीधी बात कहूं तो Yes Bank अपनी फाइनेंसियल सुरक्षा में आपको यह क्रेडिट कार्ड Pop एप्लीकेशन के माध्यम से देता है।


Card Benefits 


क्रेडिट कार्ड लेने से पहले क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स को जाना बहुत जरूरी है। अगर आप क्रेडिट कार्ड के सभी बेनिफिट्स को जान लेते है। उसके बाद आपको निर्णय लेना होता है कि मुझे या क्रेडिट कार्ड लेना है या नहीं लेना है। हम आपको नीचे क्रेडिट कार्ड के कुछ बेनिफिट्स बता रहे है। बेनिफिट समझने के बाद आप अपना निर्णय जरूर ले।


1. RuPay Card


आपको Rupay Credit Card मिलता है। जिससे आप काफी आसानी से अपना UPI आईडी बना सकते है। और UPI के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड में लिमिट बैलेंस से कहीं भी आप पेमेंट कर सकते है।


2. Zero Charges


सबसे बड़ी बात है कि यहां आपको किसी भी तरीके से कोई भी जॉइनिंग फीस नहीं देनी होती है। यहां Apply करते समय कुछ भी आपसे कोई Joining Fee नहीं मांगा जायेगा।


3. Annual Charge


एनुअल चार्ज भी आपसे नहीं लिया जाता है। अगर आप 1 साल तक 1.5 लाख रुपये क्रेडिट कार्ड से खर्च कर लेते है तो आपको एनुअल चार्ज नहीं लिया जाता है। 


नोट: परंतु यह ऑफर चलता रहता है। जैसे अभी यह Zero Charges का ऑफर 31 दिसंबर 2025 तक है। यह ऑफर का डेट आगे भी बढ़ता रहता है। ऑफर समाप्त होने के बाद नियम में बदलाव होते रहते है और अगर आपको चार्ज लगता है तो आपको ₹399/ + Tax पर एनुअल चार्ज लगेगा। 


4. CashBack 


कार्ड से अगर आप UPI के माध्यम से या डायरेक्ट क्रेडिट कार्ड स्वैप करके कहीं भी आप पेमेंट करते है तो यह आपको 5% तक कैशबैक देते है। परंतु यह कैशबैक बेनिफिट्स आपको Coins में देंगे। जिस Coins का आप एप्लीकेशन पर शॉपिंग, वाउचर और पेमेंट में उपयोग कर सकते है।


5. Gift Vouchers 


यह एप्लीकेशन गिफ्ट वाउचर का भी सुविधा अपने यूजर्स को दे रही है। आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर जो Coins आपको मिल रहा है। तो उस Coins का उपयोग कर आप किसी ब्रांड्स का गिफ्ट वाउचर भी खरीद सकते है।


Coins कैसे मिलता है


अब बहुत से हमारे दोस्तों के मन में यह सवाल होगा कि Coins कैसे मिलता है और Coins का वैल्यू क्या है। तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रांजैक्शन करते है तो हर ट्रांजैक्शन पर आपको बेनिफिट्स के तौर पर Coins दिए जाते है। हम आपको उदाहरण देकर समझाते हैं जैसे:- आपको पर ₹100/ Online Spent पर आपको 10 Coins मिलेगा और पर ₹100/ Offline या Other Spend पर आपको 2 Coins मिलेगा। 


Coins का वैल्यू क्या है?


दोस्तों आपका मन में यह सबसे बड़ा सवाल आ रहा होगा कि Coins का वैल्यू क्या होता है। दोस्तों आपको बता दूं कि 10 Coins का वैल्यू ₹1/ होता है। 


Eligibility Criteria 


आपको यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी समझना होगा। हम आपको नीचे कुछ स्टेप में बता रहे है। की आपको क्या क्या Eligibility Criteria पूरा करना होगा।

  • 21 से 60 तक को उम्र होना चाहिए। 
  • आप Salaried या Self Employed हो। 
  • आप Minimum Net सैलरी ₹25,000/ पर महीने हो।
  • आप 7.5 लाख तक का Income Tax भरते है।

नोट: आप यह सोच रहे होंगे कि हम तो इनकम टैक्स रिटर्न बढ़ते ही नहीं है। तो दोस्तों या तो आपकी सैलरी ₹25,000/ पर महीने होनी चाहिए या फिर आप 7.5 लाख तक के टैक्स भरते हो। दोनों में से कोई एक क्राइटेरिया आपके पास होना जरूरी है। तभी आप अप्लाई कर सकते है। दोनों में से कोई एक रहेगा तो हो जाएगा।


Card कैसे Apply करें 


दोस्तों अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करना चाहते है तो हम आपको पूरी मदद करेंगे। नीचे हम आपको Step By Step समझाएं हैं कैसे आपको आपको कार्ड अप्लाई करना है। 

  • Card वाले सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • Apply Now पर क्लिक करें।
  • Pan Card के साथ अपनी डिटेल्स भरें Proceed करें।
  • अपना Aadhaar Card डिटेल्स भरे।
  • Aadhar रजिस्टर मोबाइल नंबर का OTP दें और Proceed करें।
  • अपना आधार डिटेल्स मिला ले और Proceed करें।
  • अपना Address भरें और Proceed करें।
  • Card पर जो नाम रखना है वो और पिता का नाम लिख कर Proceed करें।
  • अब जिस कंपनी में सैलरी पर्सन है उस कंपनी का पूरा डिटेल भरकर Confirm करें। 
  • Card डिलीवरी Address सेलेक्ट करें।
  • अब Video KYC का ऑप्शन आएगा।
  • Original Pan Card साथ रखें और Started Video KYC पर क्लिक कर Kyc को पूरा करें।

हमने एक Full Tutorial वीडियो बनाया है। जिस में आपको बताया है कि कैसे आप जो है Pop Club Credit Card क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है। नीचे वीडियो को देखिए। सीखे उसके बाद इस कार्ड को अप्लाई करिए।


How To Apply Pop Card Video -



Cards Charge 


दोस्त देखो अगर आप क्रेडिट कार्ड लेते हो तो क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स के साथ-साथ आपको क्रेडिट कार्ड के चार्ज भी देने होते है। हर क्रेडिट कार्ड का चार्ज होता है। लोग क्रेडिट कार्ड लेने से पहले टर्म्स एंड कंडीशन नहीं पड़ते हैं या फिर हिडन चार्ज नहीं देखते है। उसी प्रकार इस Pop Club Credit Card की भी हिडन चार्ज है।


31 दिसंबर 2025 तक आप कार्ड लेते है तो आपको कोई भी चार्ज नहीं लिया जायेगा। परन्तु ऑफर खत्म होने के बाद कार्ड लेने पर चार्ज लागू हो सकता है। इस लिए एक बार ऑफर जरुर चेक कर लें। इसलिए मैं Hidden Charge का लिंक प्रोवाइड कराया है। आप हिडन चार्ज जरूर देखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top