अभी क्रेडिट कार्ड लेने का एक ऐसा फैशन चल रहा है। जिसके माध्यम से हर कोई क्रेडिट कार्ड ले रहा है। जिन व्यक्ति के सिबिल स्कोर कम होने की वजह से क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा है। वह लोगों को भी क्रेडिट कार्ड अभी मिल रहा है। आपके मन में सवाल होगा कि खराब सिबिल स्कोर होने के बाद भी लोगों को क्रेडिट कार्ड कैसे मिल जाता है। अभी के समय में फिक्स्ड डिपॉजिट करने के बाद भी क्रेडिट कार्ड मिल जाता है। कई सारे ऐसे बैंकिंग एप्लीकेशन है या बैंक है जो लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर क्रेडिट कार्ड देते है। परंतु फिक्स्ड डिपॉजिट करने के बाद लोगों को क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे नजर आते है परंतु नुकसान नजर नहीं आते है।
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि जब भी आप फिक्स डिपाजिट करके क्रेडिट कार्ड लेते है। तो आपको कई नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्रेडिट कार्ड लेने के नुकसान भी आपको अच्छी तरह से समझना चाहिए। उसके बाद आप निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है की आपको क्रेडिट कार्ड लेना है या नहीं। अगर आप फिक्स डिपाजिट करके क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो आप उससे होने वाले ये 5 बड़े नुकसान के बारे में जरूर पढ़ ले।
FD पर क्रेडिट कार्ड लेने के नुकसान
लोग बहुत खुश हो जाते है कि हमें बिना सिबिल स्कोर स्टडी किए हुए। फिक्स्ड डिपॉजिट कर देने पर क्रेडिट कार्ड मिल जाता है। कई बैंकिंग एप्लीकेशन और फाइनेंशियल एप्लीकेशन लोगों को ₹100/ की एचडी करने पर भी क्रेडिट कार्ड दे देते है। परंतु लोगों को फायदे ही नजर आते है। इससे होने वाले नुकसान के बारे में नहीं सोचते है। हम आपको 5 इससे होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे है। आप ध्यान से पढ़े की आपको किन मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
1. Double Expanse
सबसे पहले नुकसान है कि आपका बजट बिगड़ जाता है। आप क्रेडिट कार्ड क्यों लेते हो क्योंकि आपकी अगर हाथ में पैसे नहीं है या सैलरी खर्च हो गया है तो आप क्रेडिट कार्ड के मिले लिमिट का उपयोग करके आप अपने खर्च को मैनेज कर सकते हो। अगले महीने आने वाले सैलरी से आप बिलिंग कर देते है।
परंतु फिक्स डिपाजिट से क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको डबल खर्च हो जाते है। FD + Billing पहले की आप फिक्स डिपाजिट करते हो उसमें पैसे इन्वेस्ट कर देते हो। दूसरा आपको क्रेडिट लिमिट खर्च करने के बाद अगले महीने बिलिंग में आए राशि का भी भुगतान करना होता है।
2. FD Break होने पर क्रेडिट कार्ड Closed हो जायेगा
अगर आपको फिक्स डिपॉजिट करने के बाद Any Time Withdrawal का ऑप्शन मिलता है और आपको लगता है की हम किसी भी समय अपने FD में लगे पैसा को निकल सकते है। तो आप उसका नुकसान भी समझ लिए। आपको बड़ी राशि की अति आवश्यकता हो जाता है और आप फिक्स डिपाजिट को बीच में अगर तोड़ते है तो आपका फिक्स्ड डिपॉजिट ही Closed नहीं होता है बल्कि आपका क्रेडिट कार्ड भी Cancel हो सकता है। दूसरी बात अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट के कुछ पैसे अगर आप निकलते है। तो आपका क्रेडिट कार्ड का लिमिट भी काम हो जाता है। ये नुकसान आपको काफी परेशान करेगा।
3. FD के 80-90% क्रेडिट लिमिट
फिक्स्ड डिपॉजिट करके क्रेडिट कार्ड लेने का यह भी सबसे बड़ा नुकसान है। कि आप FD में कितने पैसे भी इन्वेस्ट करते है। उसका 80 से 90% ही आपको क्रेडिट लिमिट दी जाती है। यानी कि आपको अगर अपनी क्रेडिट लिमिट बनाए रखना है तो आपको अपने फिक्स्ड डिपॉजिट में अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के अनुसार आपको राशि रखना होता है। FD में जितना कम राशि होगा आपको क्रेडिट कार्ड पर उतनी कम लिमिट मिलती है।
यानी कि आपको अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना और घटना पूरे आपके हाथों में होता है। कि आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट में कितनी बड़ी या छोटी राशि रखते है। उदाहरण के लिए आपके फिक्स डिपॉजिट में ₹1,000/ है। तो आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट 800 से ₹900 हर महीने मिल सकता है। अगर आप अपने फिक्स डिपाजिट से पैसे विड्रोल कर लेते है और जो भी राशि आपके फिक्स डिपॉजिट में बजता है। उसी का आपको 80 से 90% क्रेडिट कार्ड का लिमिट बना रहता है। आशा करता हूं अब आपको पूरी संतुष्टि जनक जवाब मिल चुका होगा।
4. सिबिल स्कोर पर असर
अगर आप किसी कारण बस समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते है। तो आपके सिबिल स्कोर पर भी बहुत बड़ा असर पड़ता है। आपका सिबिल स्कोर गिर जाता है। अगर आप लेट फीस देकर भी बिल भुगतान करते हैं तो।
5. FD से पैसा काटा जा सकता है
यह बातें जानकर आपको आश्चर्य लगेगी कि अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते है तो आप जो फिक्स्ड डिपॉजिट किए है उससे आपका पैसा काट लिया जाएगा। आपकी मन्न सवाल आ रहा होगा कि फिक्स्ड डिपॉजिट से बिना इजाजत के पैसे काटना रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमों का उल्लंघन करना होता है। हां यह सत्य है कि आरबीआई इस बात की इजाजत नहीं देता है कि आप किसी के FD से बिना उसकी इजाजत के पैसा काट ले।
परंतु जब भी कोई फाइनेंशियल एप्लीकेशन या बैंक एप्लीकेशन आपको फिक्स डिपॉजिट पर क्रेडिट कार्ड देता है तो वह आरबीआई से इस मामले में बात कर लेता है और एक एग्रीमेंट तैयार करता है। जिससे आपको स्वीकार करता है और आप जाने अनजाने में इस टर्म और कंडीशन को स्वीकार कर देते है। क्योंकि आपको किसी भी हाल में क्रेडिट कार्ड चाहिए होता है।
Credit Card Safety Video -
निष्कर्ष -
अब तो हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे से ज्यादा नुकसान होते है। यह हमारे द्वारा रिसर्च करने के बाद अनुमान है। आप इस पर क्या सोचते हो आप मुझे अपना विचार दे सकते हो। हमने आपको फिक्स डिपॉजिट पर मिल रहे क्रेडिट कार्ड से यह 5 बड़े नुकसान बताए है। जो आपके साथ घटित हो सकता है। तो आप अपने तरफ से पूरे सतर्क रहे। बहुत पुरानी कहावत है कि सतर्कता में ही सुरक्षा है।
नोट:-
हम और हमारी वेबसाइट आपको किसी भी तरीके से कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने का विचार नहीं देते है। आप अपनी जिम्मेदारी और जोखिम पर क्रेडिट कार्ड लेने की सोच। हम और हमारी वेबसाइट किसी भी तरीके से कोई भी आपसे दावा या वादा नहीं करते है।


