kotak Dream Different Credit Card की विशेषता और फायदे क्या क्या है

Kishan Jha
0

कोई व्यक्ति अभी के समय में अगर क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है। तो वह सोचता है कि हम ऐसे क्रेडिट कार्ड ले जहां पर हमें किसी भी तरीके का कोई इनकम प्रूफ या सिबिल स्कोर नहीं खोजा जाए। यही नहीं लोग यह भी सोच रहे है कि क्रेडिट कार्ड हम ले तो जरूर लेकिन हमें किसी भी तरीके का कोई भी जॉइनिंग और एनुअल फीस हमसे न लिया जाए। लोग क्रेडिट कार्ड से हर तरीके का बेनिफिट्स भी चाहते है और वह चाहते है कि हम क्रेडिट कार्ड से Spends करें तो मुझे अच्छा रिपोर्ट्स और कैशबैक भी मिले।अगर आप भी ऐसा सोच रहे है तो यह आर्टिकल्स आपके लिए है। क्योंकि हम आपकी इस समस्या को आज दूर कर देंगे। हम आपके बीच में एक ऐसी बेहतरीन क्रेडिट कार्ड लेकर आए है। जहाँ आपको एक की कार्ड के उंदर या सभी फायदे आपको मिलाने वाले है।



हुम ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले है जहां पर ना कोई कठिन एलिजिबिलिटी होगा, ना आपको किसी भी तरीके का कोई Joining और Annual फीस देना होगा और आपको Rewards और कैशबैक भी अच्छे मिलेंगे। दोस्तों आज हम आपके बीच में कोटक महिंद्रा के Dream Different Credit Card के बारे में बात करने वाले है। यह एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड आपके लिए हो सकता है। क्योंकि आप से किसी भी प्रकार का कोई फीस नहीं लेता है और आपको यहां पर बेहतरीन सर्विसेज और बेनिफिट मिलने वाले है। जैसा मैंने ऊपर आपको बताया है आप अगर इस तरीके का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो इस क्रेडिट कार्ड के बारे में एक बार आप समझ सकते है। समझने के बाद आपको निर्णय लेना है। क्या आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है या नहीं लेना है। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।


Dream Different Credit Card क्या है?


यह क्रेडिट कार्ड कोटक महिंद्रा बैंक के तरफ से प्रदान किया जाता है। अगर आप कोटक 811 के ग्राहक है तो आपको यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसी भी तरीके का कोई भी वीडियो केवाईसी नहीं करना होगा। आप कोटक महिंद्रा बैंक के बैंकिंग एप्लीकेशन से काफी आसानी से इसे अप्लाई कर सकते है। यह क्रेडिट कार्ड आपको Rupay क्रेडिट कार्ड के तौर पर मिलेगा। 


बेनिफिट्स और विशेषता


हम सबसे पहले इस कार्ड की बेनिफिट्स और विशेषता को जानकारी देते है। ताकि आपको यह कार्ड लेने की जो मकसद है वह साफ हो सके। हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है। कि आपको क्या-क्या बेनिफिट्स और विशेषता इस कार्ड में आपको मिलने वाला है। नीचे ध्यान से पढ़ें और समझने की कोशिश करें। 


विशेषता -


Rupay Credit Card 


कोटक महिंद्रा का यह ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड एक Rupay क्रेडिट कार्ड है। जहां आप काफी आसानी से अपना UPI ID बनाकर ऑनलाइन Spend भी कर सकते है।


FD क्रेडिट कार्ड 


यह एक FD पर मिलने वाला क्रेडिट कार्ड है। जहां पर आप FD करेंगे और यह क्रेडिट कार्ड आपको निशुल्क मिल जाएगा। 


ATM Withdrawal 


आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ATM से भी पैसा निकाल सकते है। 


Balance Transfer 


आप अपने क्रेडिट कार्ड से बैलेंस भी ट्रांसफर कर सकते है। इस कार्ड से एक कार्ड से दूसरे कार्ड में बैलेंस स्थानांतरित किया जा सकता है। अपने क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को ट्रांसफर करके आप कम ब्याज दरों का लाभ उठा सकते है। 


कोटक महिंद्रा बैंक 


आपको कोटक महिंद्रा बैंक का फाइनेंशियल सुरक्षा मिल जाता है। यह क्रेडिट कार्ड कोटक महिंद्रा बैंक के तरफ से निर्माण किया गया क्रेडिट कार्ड है। 


Benefits 


Welcome Offer

  • अभी वर्तमान में अगर आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको OTT Pay का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है। 
  • अभी वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको Amazon के ₹250 का गिफ्ट वाउचर भी दिया गिफ्ट मिल रह है। 

नोट: आपको Amazon पर Dream Different Credit Card से shopping करना है और मिनिमम ₹1/ पे करना है आपको ₹250/ का गिफ्ट वाउचर मिल सकता है।


Rewards Points


इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन Spends करते है तो आपको Rewards Points मिलता है और Rewards Points का वैल्यू रुपीस में होता है। 

  • Credit card से पर ₹100/ आप अगर ऑनलाइन कहीं भी Spends करते है तो आपको 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • आप ऑनलाइन पर ₹100 क्रेडिट कार्ड से Spends करते हैं तो आपको चार रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। 


Cashback Offer 


  • किसी भी पेट्रोल पंप से Fuel लेने पर आपको 1% कैशबैक मिलेगा। Minimum ₹500 से Maximum ₹4000 तक के पर ट्रांजैक्शन पर आपको या कैशबैक मिलने वाला है। हर साल आपको मैक्सिमम 3500 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है।
  • रेलवे टिकट बुकिंग करने पर आपको 1.8% से 2.5% तक कैशबैक मिलेगा। हर साल आपको ₹500 तक कैशबैक का बेनिफिट मिल सकता है। 


Spends Offer


  • 1 साल में ₹36,000/ तक इस कार्ड से Spend करते है तो आपको ₹250 का वाउचर मिलेगा। 
  • 1 साल में ₹72,000/ तक इस कार्ड से Spend करते है तो आपको ₹1,000/ तक का वाउचर मिल सकता है।


इतने प्रकार से आपको इस कार्ड का उपयोग करने पर बेनिफिट्स मिलेगा। आने वाले समय में बेनिफिट्स आपको कम या ज्यादा देखने को मिल सकता है। यह पूर्णता आरबीआई के गाइडलाइन और कोटक महिंद्रा बैंक के नियम और शर्तों पर निर्भर करता है। 


Eligibility 


यह ड्रीम डिफरेंट कार्ड लेने के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी बताया है जिसे आपको समझना जरूरी है। हम आपको नीचे कुछ स्टेप में इनके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बता रहे है ध्यान से समझिए। 


  • आपकी उम्र 18 से 75 साल होनी चाहिए 
  • मिनिमम ₹10,000/ के FD करने पर क्रेडिट कार्ड मिलेगा 
  • आप भारत के नागरिक होनी चाहिए

Documents 

  • आधार कार्ड 
  •  पैन कार्ड 
  •  सिग्नेचर 
  •  फोटो 
  • वीडियो केवाईसी

Credit Card कैसे मिलेगा 


हालांकि अपने ऊपर सब कुछ साफ कर दिया है। फिर भी आपको बता दूं कि आपको कोटक महिंद्रा बैंक के Dream Different Credit Card लेने के लिए आपको मिनिमम ₹10,000/ से FD करना होगा। तब जाकर आपको या क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। 


क्रेडिट लिमिट 


अब आपके मन में आ रहा होगा कि यह क्रेडिट कार्ड लेने पर हमें क्रेडिट लिमिट कितना मिलेगा। तो दोस्तों बता दूं कि आप जितने भी राशि का फिक्स डिपॉजिट करते है। इसका आपको 90% क्रेडिट लिमिट मिलता है। उदाहरण के लिए अपने ₹10,000/ से FD किया है तो उसका 90% यानी की ₹9,000/ आपको हर महीने क्रेडिट लिमिट मिलेगा। आपको आपके द्वारा किए गए फिक्स डिपाजिट राशि के 90% क्रेडिट लिमिट हर महीने मिलता है। जिसे आप पूरा उपयोग कर सकते है। अगले महीने आपको बिल भुगतान करना होता है। अगर आप किसी काम से बिल भुगतान नहीं करते है तो आपको लेट सी भी देना पड़ सकता है।


FD पर Interest


अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हम FD तो कर रहें है तो क्या हमें FD इंटरेस्ट मिलेगा? तो दोस्तों आपको बता दूं कि हाँ आपको FD पर इंटरेस्ट मिलेगा। आपको FD के राशी पर 6.6% p.n पर एनुअल इंटरेस्ट मिलेगा।


Charge 


आपने इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स को समझ लिए है तो आपको इसका चार्ज को भी समझना चाहिए।  ताकि आपको आने वाले भविष्य में किसी भी तरीके का कोई भी दिक्कत ना हो। हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप उनके कुछ मुख्य चार्ज बताने जा रहे है। 


  • आप ATM Withdrawal से विड्रोल करते है तो ₹100 पर ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग फीस काटा जाएगा।
  • Credit card से ₹10,000/ तक बैलेंस ट्रांसफर करते है तो आपको ₹349 प्रोसेसिंग फीस काटा जाएगा।


और भी कई तरह के चार्ज है जिसे आप कोटक महिंद्रा बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है।


Full Information Video -


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top