दोस्तों अगर आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है और आप काफी ज्यादा कंफ्यूज है कि हम किस तरह का क्रेडिट कार्ड ले। आप यह भी सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्रेडिट कार्ड ले जहां पर मुझे जॉइनिंग फीस और एनुअल चार्ज देना ही ना पड़े और मुझे क्रेडिट कार्ड में बेहतरीन सर्विस और Spends करने पर अच्छा Rewards मिल सके। अगर आपको ऐसा सोचना है और आप इस तरीके से सोच रहे हो तो यह आर्टिकल्स आपके लिए है।
तो दोस्तों आज हम आपकी यह उलझन सुलझाने में मदद कर सकते है। दोस्तों आज हम आपको 3 बेहतरीन क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे है। जिस क्रेडिट कार्ड के बारे में हम आपको बताने वाले है उस पर हम काफी रिसर्च करने के बाद यह क्रेडिट कार्ड आपके सामने में प्रस्तुत करने वाले है। हम जो आपको यह 3 क्रेडिट कार्ड बताने वाले है। इसमें आपको किसी में भी जॉइनिंग फी और एनुअल चार्ज नहीं देना है। साथी हम आपको यह तीनों कार्ड से मिल रहे बेहतरीन सर्विस और रिवार्ड्स के बारे में भी बताएंगे।
Top 3 Credit Cards
हम आपको इन कार्ड की कुछ विशेषता बताते है। हम आपको यह जो तीन क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले है। यह सभी Rupay क्रेडिट कार्ड है और इस क्रेडिट कार्ड से आप UPI ID भी बना सकते है। यानी कि आपको इस कार्ड से Spends करने के लिए हर जगह कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं है। आप UPI ID बना लो और कहीं भी स्कैन कर के पे कर सकते है। आपको इस क्रेडिट कार्ड से Spends करने पर बेहतरीन Cashback और Rewards भी मिलाने वाले है।
हम जो आपको यह तीन क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे है। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए ना तो आपको अपनी इनकम प्रूफ दिखाने की जरूरत है और ना ही आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। सिबिल सिबिल स्कोर आपका अगर खराब है तो भी यह क्रेडिट कार्ड लेने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगा। काफी आसानी के साथ आपको यह तीनों क्रेडिट कार्ड मिल सकता है।
Super Card
यह क्रेडिट कार्ड आपको Utkarsh Small Finance Bank के तरफ से प्रस्तुत किया जाता है। यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको FD करना होता है। यहां और कई सारे बैंक है जहां आप जिस बैंक का फिक्स्ड डिपॉजिट करते है वह बैंक आपको क्रेडिट कार्ड प्रस्तुत करता है। यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको Super Money एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। Super Money एप्लीकेशन के माध्यम से लेना होता है। Super Money एक फाइनेंशियल एप्लीकेशन है। जहां पर आप UPI ID बनाकर कहीं भी पेमेंट कर सकते है।
Rewards
यह क्रेडिट कार्ड से Spends करने पर आपको बेहतरीन Rewards मिल सकते है। अगर आप Flipkart 5% और Myntra 3% शॉपिंग करने पर तक कैशबैक मिलेगा। यही नहीं Creartrip पर 2% का कैशबैक मिलेगा। UPI से कहीं भी भुगतान करते है तो आपको 1% तक कैशबैक मिल सकता है।
क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा
यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको फिक्स डिपाजिट करना होता है। सुपर कार्ड लेने के लिए आपको कम से कम ₹100/ की FD करना होता है। उसके बाद यह क्रेडिट कार्ड आपको काफी आसानी के साथ मिल सकता है। FD में जितनी राशि आपकी उपलब्ध होगी उसकी 90% आपको हर महीने क्रेडिट लिमिट मिलता है।
Super Card Apply Process -
Pop Club Credit Card
यह क्रेडिट कार्ड आपको Yes Bank के तरफ से मिलता है। यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको Pop UPI App इंस्टॉल करना होता है। उसी के माध्यम से यह क्रेडिट कार्ड आपको मिल सकता है। यह क्रेडिट कार्ड आपको काफी आसानी के साथ मिल जाएगा। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो भी यह क्रेडिट कार्ड मिलने के चांसेस है। क्योंकि कई लोगों का सिबिल स्कोर खराब है उनको भी यह क्रेडिट कार्ड मिल चुका है।
Rewards
यह क्रेडिट कार्ड में आपको रिवार्ड्स आपको Pop Coins के माध्यम से मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड मैं आपको 5% तक कैशबैक मिल सकता है।
- Online हर ₹100/ के ट्रांजैक्शन पर आपको 10 Coins
- Offline कार्ड से हर ₹100/ भुगतान करने पर दो कॉइन मिल सकता है।
- यूपीआई से पर ₹25/ भुगतान करने पर आपको 5 कॉइन मिल सकता है।
- किसी भी पेट्रोल पंप से फ्यूल लेने पर आपको 1% तक कैशबैक मिल सकता है।
- आपको 400 Coins एनुअल बोनस दिया जाएगा।
नोट: ऑफर के तहत यह क्रेडिट कार्ड 31 दिसंबर 2025 तक लेने पर आपको लाइफ टाइम फ्री मिल सकता है। इस पर यह नियम लागू होता है। इस क्रेडिट कार्ड से पूरे साल में 1.5 लाख रुपये Spends कर लेते है तो आपको एनुअल चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इस कार्ड का एनुअल चार्ज ₹399/+GST है।
Pop Coins का उपयोग और वैल्यू
इस Coins कि आप शॉपिंग, ब्रांड गिफ्ट कार्ड, वाउचर ले सकते है। आप Coins का Debit Card से बने UPI से भुगतान करते समय कैशबैक लेने मे उपयोग कर सकते है। 10 Coins का मूल्य ₹1/ होता है।
Pop Card Apply Process -
Pop Club Card कैसे मिलेगा
यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको अप्लाई की सारी प्रक्रिया को समझना होगा। हम आप उसमें पूरी मदद करेंगे। नीचे आपको अप्लाई कैसे करना है उसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।
- Card वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- Apply Now पर क्लिक करें।
- Pan Card के साथ अपनी डिटेल्स भरें Proceed करें।
- अपना Aadhaar Card डिटेल्स भरे।
- Aadhar रजिस्टर मोबाइल नंबर का OTP दें और Proceed करें।
- अपना आधार डिटेल्स मिला ले और Proceed करें।
- अपना Address भरें और Proceed करें।
- Card पर जो नाम रखना है वो और पिता का नाम लिख कर Proceed करें।
- अब जिस कंपनी में सैलरी पर्सन है उस कंपनी का पूरा डिटेल भरकर Confirm करें।
- Card डिलीवरी Address सेलेक्ट करें।
- अब Video KYC का ऑप्शन आएगा।
- Original Pan Card साथ रखें और Started Video KYC पर क्लिक कर Kyc को पूरा करें।
Kotak Dream Different Card
यह भी एक शानदार क्रेडिट कार्ड है जो कि आपको कोटक महिंद्रा बैंक के तरफ से प्रस्तुत किया जाता है। यह
भी आपको Rupay क्रेडिट कार्ड मिलता है। जिससे आप अपना UPI ID बना सकते है। यह क्रेडिट कार्ड भी आपको FD करने पर मिलता है। इस कार्ड को लेने के लिए आपको कम से कम ₹10,000/ का FD करना होता है। FD में जितनी राशि आपकी उपलब्ध होगी उसकी 90% आपको हर महीने क्रेडिट लिमिट मिलता है।
Rewards
इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन Spends करते है तो आपको Rewards Points मिलता है और Rewards Points का वैल्यू रुपीस में होता है।
- Credit card से पर ₹100/ आप अगर ऑनलाइन कहीं भी Spends करते है तो आपको 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
- आप ऑनलाइन पर ₹100 क्रेडिट कार्ड से Spends करते हैं तो आपको चार रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।
- 500 रुपए या उससे ऊपर का Fuel पर 1% और रेलवे टिकट बुकिंग पर 2.5% तक कैशबैक मिल सकता है।
आशा करता हूं कि आपको इन तीनों क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से सही जानकारी मिली होगी। इन तीनों कार्ड की विशेषता समझने के बाद अब आपको निर्णय लेना है कि इन तीन क्रेडिट कार्ड में से कौन सी क्रेडिट कार्ड आपके लिए उपयोगी है। आशा करता हूं कि आपकी जो उलझन थी वह सुलझ गयी होगी और आप इन तीन क्रेडिट कार्ड में से कोई एक क्रेडिट कार्ड को पसंद जरूर करेंगे।
नोट -
हम आपसे किसी भी तरीके से कोई भी दवा या वादा नहीं कर रहे है। यह आर्टिकल शिक्षा और सूचना के लिए लिखा गया है। क्रेडिट कार्ड लेना एक जोखिम हो सकता है। आप अपने जोखिम पर क्रेडिट कार्ड ले। हम और हमारी वेबसाइट आपको किसी भी तरीके से कोई भी आदेश या निर्णय नहीं देते है।

.png)
