जीवन बीमा करने से पहले इन 6 बातें का रखें ध्यान

Kishan Jha
0

दोस्तों अगर आप जीवन बीमा लेने की प्लानिंग कर रहे होंगे। या यूँ कहें कि आप किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करने सोच रहे होंगे। आप समझदारी के साथ यह निर्णय लिए होंगे कि हमें जीवन बीमा में भी इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। ताकि भविष्य में आने वाले अनहोनी और दुर्घटनाओं में मदद मिल सके। जीवन बीमा में इन्वेस्टमेंट के बारे में सोचने के बाद आपके सामने जीवन बीमा में इन्वेस्टमेंट करने के लिए या जीवन बीमा की पॉलिसी लेने के लिए कई ऑप्शन आया होगा। और आप भ्रमित भी हो जाते है कि हम किस जीवन बीमा कंपनी से अपना जीवन बीमा कराएं। दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि आप जीवन बीमा जिस कंपनी से करवा रहे है क्या वह कंपनी सही है या गलत। क्या कंपनी आपको सही लाभ दे पाएगा। 



हर किसी भारतीय नागरिक को किसी भी बीमा कंपनी से जीवन बीमा करने से पहले उस कंपनी के बारे में जांच पड़ताल करना बहुत जरूरी है। अगर आप जांच पड़ताल करते है तो आपको सही जानकारी मिलती है और आप एक विश्वास के साथ उसे कंपनी से जुड़े जाते है और आप जीवन बीमा में अपना इन्वेस्टमेंट करते है। आप जीवन बीमा में इन्वेस्टमेंट इसलिए करते हो ताकि आने वाले समय में भगवान ना करे आपके साथ कोई अनहोनी होती है या दुर्घटना होती है तो जीवन बीमा आपके साथ अपना बनाकर खड़ा होता है। इतिहास गवाह है कई लोगों को जीवन बीमा से मिले हुए लाभ के कारण उनकी जिंदगी बदल गई है। इसी कारण लोग जीवन बीमा करना चाहते है। 


कंपनी की जांच कैसे करें?


दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि हम कैसे पहचाने कि कोई जीवन बीमा कंपनी सही जीवन बीमा कंपनी है। आपकी मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि हम भविष्य की कल्पना कैसे करें कि आने वाले समय में यह जीवन बीमा कंपनी हमें सही लाभ देगा या नहीं। दोस्तों हम आपके मन में आ रहे यह सवालों का जवाब देने के लिए यह आर्टिकल्स लिख रहे है। 


हम आपको बताएंगे कि आप एक सही जीवन बीमा कंपनी की जांच कैसे कर सकते है। दोस्तों देखो जांच के कई स्तर है हम उनमें से कुछ मुख्य बातें आपको बताते है। जो आपको किसी जीवन बीमा कंपनी में जीवन बीमा में इन्वेस्ट करने से पहले उसकी जांच पड़ताल जरूर करनी चाहिए। किसी भी जीवन बीमा एजेंट के मीठी-मीठी बातों में ना आए। आप उनसे यह सवाल पूछे और उनका प्रूफ मांगे। उसके बाद आप जीवन बीमा में इन्वेस्ट करें। निचे हम आपको विस्तार से समझे रहे है


1. IRDAI से Register 


आप जिस जीवन बीमा कंपनी से बीमा ले रहे है सबसे पहले यह देखें कि क्या कम्पनी IRDAI के द्वारा रजिस्टर्ड है या नहीं। एक जीवन बीमा कंपनी को IRDAI से मान्यता करना होता है। IRDA का पूरा नाम Insurance Regulatory And Development Authority Of India होता है। यह किसी जीवन बीमा कंपनी का पंजीकरण करता है। जब भी कोई जीवन बीमा कंपनी बनती है तो उसे IRDAI से पंजीकृत करना होता है और सर्टिफिकेट लेना होता है कि वह एक जीवन बीमा कंपनी है।

  • उदाहरण के लिए जैसे भारत में सभी प्रकार की बैंक के रिजर्व बैंक आफ इंडिया के निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार चलता है। ठीक उसी प्रकार सभी जीवन बीमा कंपनी IRDAI के विशेष निर्देश और नियमों का पालन करती है। IRDAI हर जीवन बीमा प्रदान करने वाली कंपनी पर कड़ी निगरानी रखता है।
  • कोई भी जीवन बीमा कंपनी अपनी मनमानी करती है या ग्राहकों का ख्याल नहीं रखता है तो ग्राहक IRDA को अपना शिकायत दर्ज कर सकता है। IRDAI ग्राहकों के द्वारा किए गए शिकायत को बहुत ही बारीकी से देखा और समझता है। उसके उपरांत IRDAI उस बीमा कंपनी को फटकार लगाते हुए दिशा निर्देशों का पालन करने को बोलता है।
  • अधिक संख्या में अगर शिकायत दर्ज की जाती है तो IRDAI उस बीमा कंपनी का लाइसेंस भी रद्द कर सकता है और उसे बीमा कंपनी को चलाने वाले को कानूनन सजा भी हो सकती है। अधिक संख्या में अगर शिकायत दर्ज की जाती है तो IRDAI किसी बीमा कंपनी को अपने कठिन नियम और कानून का पालन करने के लिए वाद्य करती है ताकि पॉलिसी धारक की हित की रक्षा हो और पॉलिसी धारक सुरक्षित रहे।

2. उचित प्रीमियम 


किसी भी जीवन बीमा से पॉलिसी लेते समय आप इस चीज का विशेष ध्यान रखें कि क्या उसकी प्रीमियम फीस उचित है। अगर आपको किसी बीमा कंपनी की प्रीमियम उचित नहीं लगती है तो आप उसे बीमा कंपनी में बीमा ना करें। 


3. सर्वोत्तम जीवन बीमा


आप उस कंपनी का जीवन बीमा करने की कोशिश करें जो कंपनी आपको सर्वोत्तम जीवन बीमा प्रदान करता है। जिस जीवन बीमा में अधिक आपको मुनाफा मिल सके वह जीवन बीमा चुनने की कोशिश करें। खास इस बात का भी ध्यान रखें की सर्वोत्तम जीवन बीमा सुविधा देने के लालच में आपसे कोई गलत बीमा ना कर दिया जाए। आप खुद भी सचेत रहें।


4. Refund Policy 


किसी जीवन बीमा कंपनी में आप अपना बीमा लेने से पहले उसकी रिफंड पॉलिसी को देख। मानों की आपको बीमा पसंद नहीं आता है तो उसका रिफंड पॉलिसी रहता है। आप 15 से 30 दिनों के अंदर अपील करके अपना पूरा पैसा वापस ले सकते है। 


5. पॉलिसी सरेंडर 


माना की आप 2 साल तक बीमा की किस्त जमा कर रहे है। उसके बाद आपको लगता है कि मैं यह किस्त आगे जमा नहीं कर पाऊंगा तो आप सरेंडर करके अपना पैसा वापस ले सकते है। कम से कम 2 या 3 साल तक अगर आप प्रीमियम भरते है। उसके बाद आप चाहते है की हम को पैसा चाहिए जो मैंने जमा किया है तो आप सरेंडर कर सकते है। आप का कुछ पैसा काटा जाएगा और बाकी का पैसा वापस आ सकता है।


6. Cashless 


जब भी आप जीवन बीमा करें तो आप यह जरूर देखें कि क्या आप जिस जीवन बीमा कंपनी से जीवन बीमा कर रहे है क्या वह आपको कैशलेस सुविधा दे रहा है या नहीं दे रहा है। अगर आप किसी अस्पताल में जाते है और आपको जब जीवन बीमा पैसा देता है तो उसके नखरे बहुत होते है। बीमा कंपनी बोलेगा कि हम आपको चेक देंगे और आपके बैंक के चक्कर लगाने पड़ते है। अगर कोई जीवन बीमा कंपनी आपको उसके जगह डायरेक्ट आपके खाते में पैसा भेजता है तो आप अपने विपत्ति के समय में कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।


Full Explain Video -



निष्कर्ष 


आशा है कि आपको सही जानकारी मिली होगी। मैंने आपको बताया कि जीवन बीमा में इन्वेस्टमेंट करने से पहले किन बातों का ध्यान आपको रखना चाहिए। किसी भी कंपनी से जीवन बीमा लेने से पहले आप इन मुख्य बातों का ध्यान रखें और इस पर आप एजेंट या जीवन बीमा कंपनी से डायरेक्ट डिस्कशन करें। जब आपकी जांच के बाद आपको लगे कि नहीं यह जीवन बीमा कंपनी सही है। उसके बाद आप जीवन बीमा में अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है।


नोट: 


आशा करता हूं कि आपको सही जानकारी मिली होगी या आर्टिकल्स शिक्षणात्मक और सूचनात्मक के लिए लिखा गया है। हम और हमारी वेबसाइट आपको किसी भी तरीके से कोई भी जीवन बीमा कंपनी में बीमा लेने या इन्वेस्टमेंट करने का विचार नहीं देते है। या एक जोखिम हो सकता है। यह जोखिम आप अपने अनुसार ले। बीमा लेने से पहले आप किसी विशेषज्ञ से राय विचार जरूर ले।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top