PNB MetLife Khushi App के उपयोग और विशेषता | Premium भरने से ले कर Claims करने तक हो जायेगा आपका सभी काम

Kishan Jha
0

दोस्तों अगर आप PNB MetLife से किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस लिए है। आप इंश्योरेंस की किसी भी प्रकार की कोई जानकारी खुद से नहीं देख पा रहे है और नहीं समझ पा रहे है। तो आज हम आपकी इस परेशानी से छुटकारा दिलाने वाले है। आप पीएनबी मेटलाइफ के लिए इंश्योरेंस की सभी जानकारी घर बैठे बिल्कुल फ्री में खुद से देख सकते है। आप घर बैठे पीएनबी मेटलाइफ के पॉलिसी से जुड़ी क्या-क्या जानकारी आप प्राप्त कर सकते है नीचे हम आपको लिस्ट दे रहे है।

  • Insurance Policy Details Check कर सकते है। 
  • Insurance का Premium भर सकते है। 
  • Insurance का Claims Apply कर सकते है। 
  • Insurance का Refund के लिए Apply कर सकते है। 
  • Online Insurance भी खरीद सकते है। 
  • Document Download कर सकते है।



ऊपर दिए गए सूची से जुड़ी आपको कोई भी जानकारी और अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप पीएनबी मेटलाइफ के एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। पीएनबी मेटलाइफ की एप्लीकेशन कौन सी है और इसका उपयोग कैसे आपको करना है। वह भी हम आपको बताएंगे बस हमारे साथ बने रहिए। दोस्तों आज हम PNB MetLife Khushi App की बात करने वाले है। 


यह PNB MetLife की ऑफिशल एप्लीकेशन है। जहां आप Khushi App का उपयोग करते हुए एक ही स्थान से सभी जानकारी ले सकते है। तो अगर आप इस एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से समझना चाहते है कि एप्लीकेशन को कैसे उपयोग किया जाता है। तो हम आपको पूरी मदद करेंगे और आपको विस्तार से इस एप्लीकेशन के एक-एक फीचर्स और फंक्शन को अच्छे से समझाएं। ताकि आप इस एप्लीकेशन का सही उपयोग कर सकें।


Khushi App क्या है?


सबसे पहले बात कर लेते है की Khushi App क्या है? आपको इसके नाम से थोड़ी सी परेशानी हो रही होगी कि पीएनबी मेटलाइफ की एप्लीकेशन है तो पीएनबी मतलब एप्लीकेशन इसका नाम होना चाहिए। परंतु उसका नाम खुशी क्यों है दोस्तों बता दूं कि यह पीएनबी मेटलाइफ की ऑफिशल एप्लीकेशन है। जहां पर आपको पीएनबी मेटलाइफ से जुड़ी New Updates और Insurance के संबंधित सारी जानकारी और कार्य करने को लेकर यह एप्लीकेशन आपको प्रदान किया जाता है।


Khushi App उपयोग और विशेषता


जैसे कि मैंने ऊपर आपको बताया है की Khushi App से आप घर बैठे क्या-क्या कार्य कर सकते है। परंतु हम आपके यहां पूरी विस्तार से बता रहे है कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप कितने तरह से कार्य कर सकते है। नीचे हम आपको इसे से होने वाले 10 उपयोग और विशेषता को बता रहे है


1. Policy Details Check


इस एप्लीकेशन के आप अपनी पॉलिसी स्टेटस को चेक कर सकते है। या यूं कहूं तो आप अपनी पॉलिसी की पूरी जानकारी इस एप्लीकेशन के माध्यम से देख सकते है। 


2. Personal Detail Update 


अगर आप इंश्योरेंस लेते समय पर्सनल डिटेल देते समय अगर कुछ आपने गलती कर दी है जैसे अपना पता, बैंक खाता, Nomiee, आधार कार्ड, पैन कार्ड (KYC) इत्यादि तो आप खुद से अपडेट या सुधार कर सकते है।


3.Premium भरें 


अब आपको इंश्योरेंस की प्रीमियम भरने के लिए ब्रांच विजिट करने या एजेंट से मिलने की जरूरत नहीं है। आप खुशी एप्लीकेशन की माध्यम से खुद से भी अपने इंश्योरेंस की प्रीमियम को Online खुद से भर सकते है।


4. Document डाउनलोड करें


आप अपने इंश्योरेंस की सभी प्रकार की डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हो। जैसे प्रीमियम भरने के बाद रसीद डाउनलोड कर सकते है। अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते है। इंश्योरेंस में अभी तक आपने कितनी प्रीमियम भारी है एक साथ सभी प्रीमियम स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते है। प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है।


5. Insurance Claims करें


अगर आपका इंश्योरेंस का समय अवधि पूरा हो चुका है तो आप खुद से ही इस एप्लीकेशन के माध्यम से इंश्योरेंस के लिए Claims कर सकते है। आपको क्लेम वाले सेक्शन में जाना है। आपको किस प्रकार से Claims करना है वह कारण चुना है। अब क्लेम के लिए फॉर्म भरकर सबमिट कर देना है। आपकी क्लेम Apply की प्रक्रिया पूरी हो जायेगा। अब वेरिफिकेशन के बाद आपको इंश्योरेंस की बेनिफिट मिल सकता है।


6. Refund कैसे लें 


मान लो आपने पीएनबी मेटलाइफ का इंश्योरेंस ली और आपने जल्दी बाजी में इंश्योरेंस ले लिया। अब आपको लगता है कि यह इंश्योरेंस मुझे नहीं चाहिए। तो आप इंश्योरेंस लेने के 30 दिनों के अंदर खुशी एप्लीकेशन के माध्यम से रिफंड के लिए क्लेम कर सकते है।


7. Online Insurance खरीदें 


आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से पीएनबी मेटलाइफ का इंश्योरेंस भी ऑनलाइन खरीद सकते है। आपको पीएनबी मेटलाइफ के ब्रांच या एजेंट से मिलने की जरूरत नहीं है। अगर आप एक्सपर्ट है और आपको इंश्योरेंस की ज्ञान है तो आप खुद से घर बैठे बेहतर इंश्योरेंस चुनकर उसे खरीद सकते है। 


8. Latest Updates & News


खुशी एप्लीकेशन में आपको PNB MetLife से जुड़ी सभी प्रकार की अपडेट और न्यूज़ की जानकारी यहां आपको मिलता रहता है। कंपनी अगर अपनी पॉलिसी में कुछ भी बदलाव करता है तो एप्लीकेशन और ऑफिशल वेबसाइट पर वह अपडेट करता है। जिसे आप पढ़ कर समझ सकते है कि कंपनी में क्या बदलाव हो रहा है क्या नए नियम आए है और इंश्योरेंस लेने या क्लेम करने में क्या-क्या नए नियमों का पालन करना पड़ सकता है।


9. ग्राहक सेवा 


इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको पीएनबी मेटलाइफ के सहायता केंद्र में बात करने के कई ऑप्शन मिल जाते है जैसे आप Chat पर बात कर सकते है, डायरेक्ट कॉल करके बात कर सकते है, व्हाट्सएप सहायता भी यहां पर उपलब्ध है और ईमेल के माध्यम से भी आप सहायता प्राप्त कर सकते है।बहुत से लोग इस बात से भी चिंतित रहते है कि मुझे पीएनबी मेटलाइफ से इंश्योरेंस लेने के बाद कुछ शिकायतें हैं या मुझे जानकारी पूरी नहीं है तो मैं पीएनबी मेटलाइफ के सहायता केंद्र में कैसे बात करूं।


जिस कारण  वह कई प्रकार से रिसर्च करते है या क्लाइंट से बात करते है या फिर उनको दिक्कत होती है तो ब्रांच विजिट करना पड़ता है। परंतु आप इस एप्लीकेशन में दिए गए सहायता केंद्र के सभी ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को चुने। सहायता केंद्र में बात करें समस्या का समाधान हो जाता है तो ठीक है। अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो उसके बाद आप पीएनबी मेटलाइफ के नजदीकी शाखा या फिर एजेंट से बात करने की कोशिश जरूर करें। 


10. Join Agent 


इस Khushi App की मदद से आप PNB MetLife के Agent भी बन सकते है। Agent बना कर आप रोजगार पा सकते है। आपको PNB MetLife के नियम और शर्तों के आधार पर Agent चुना जायेगा।


How To Use Khushi App Video - 



इसे जरुर पढ़ें -


निष्कर्ष -


हमने इस आर्टिकल्स में हमने आपको बताया कि पीएनबी मेटलाइफ खुशी ऐप का उपयोग आप कैसे कर सकते है। आशा करता हूं कि आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आया होगा।


Disclaimer -


यह आर्टिकल शिक्षात्मक और सूचनात्मक के लिए लिखा गया है। मैं प्रचार नहीं कर रहा हूं। Insurance एक वित्तीय जोखीम है। इंश्योरेंस लेने से पहले आप किसी विशेषज्ञ का राय विचार जरूर ले। हम और हमारी वेबसाइट आपको इंश्योरेंस लेने के लिए कोई विचार नहीं देते है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top