Best Credit Builder Loan App अब चुटकियों में बढ़ाएं अपना Credit Score

Kishan Jha
0

बहुत से लोगों को Credit Score (CBIL) खराब रहने से कई सारी फाइनेंशियल दिखते आती रहती है। कई लोग अपने खराब क्रेडिट स्कोर को लेकर काफी चिंतित रहते है कि मेरा क्रेडिट स्कोर खराब है और मुझे भविष्य में फाइनेंशियल कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा तब होता है जब आपको क्रेडिट कार्ड या लोन की जरूरत होती है और आपके पास क्रेडिट स्कोर बढ़िया नहीं रहता है तो आप इन दोनों चीजों से लगभग वंचित ही रहते है। दोस्तों अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है और आप चाहते है कि आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया हो जाए तो यह मुमकिन है। 



आप चिंता ना करें आज हम आपको एक ऐसी बेहतरीन तरीका बताने जा रहे है। जिस तरीका को अपनाते हुए आप कोशिश करेंगे तो आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया हो सकता है। क्रेडिट स्कोर बढ़िया रहने से आपकी मन में एक संतुष्टि भी रहती है। आने वाले समय में कभी अगर मेरे सर मुसीबत आई तो मुझे बैंक के तरफ से फाइनेंशियल सपोर्ट भी मिल सकता है। और बैंक किसी भी व्यक्ति को फाइनेंशियल सपोर्ट तभी करता है जब उसके क्रेडिट स्कोर और छवि अच्छी हो। 


Credit Score बढ़िया होने के फायदे 


हम आपको यह भी बता देते है कि क्रेडिट स्कोर बढ़िया होने से आपके क्या-क्या फायदे हो सकते है। अगर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर बढ़िया है। तो कभी भी भगवान ना करें किसी व्यक्ति के जिंदगी में अनहोनी होने के कारण उसको जब पैसों की अति आवश्यकता होती है। तो वह Loan के लिए बैंक या किसी वित्तीय संस्था के पास जाते है और बैंक या वित्तीय संस्थाएं किसी व्यक्ति को लोन तभी प्रदान करता है। जब उस व्यक्ति की क्रेडिट स्कोर बढ़िया हो। 


क्रेडिट स्कोर बढ़िया होने के दूसरी फायदे की बात करें तो वह हो जाता है क्रेडिट कार्ड। अगर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया है तो आपको किसी बढ़िया बैंक या वित्तीय एप्लीकेशन के माध्यम से क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना ज्यादा रहता है। खासकर मध्यम वर्ग के व्यक्ति क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ज्यादा उतावले होते है। क्योंकि मध्य क्रम वर्ग के आदमी की सैलरी कम होती है। जिस कारण से उनकी महीने के बीच में ही पैसे खर्च हो जाते है। क्रेडिट कार्ड रहने से वह अपना खर्च निरंतर रखता है और आने वाले महीना में वह अपना क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान कर देता है। अभी क्रेडिट कार्ड लेना एक फैशन बन चुका है। हर कोई चाहता है कि हम क्रेडिट कार्ड ले और क्रेडिट कार्ड का भरपूर उपयोग करें।


Credit Score बढ़ेगा का तरीका


ऊपर हमारे द्वारा लिखे गए वाक्य को पढ़ने के बाद अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा। कि क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ सकता है। दोस्तों हम आपको पूरी मदद करेंगे। आपका Credit Score कैसे बढ़ेगा यह तरीका हम आपको अच्छे से बिस्तर में समझने वाले है। हम जो आपको क्रेडिट स्कोर बढ़ाने की तरीका बताने वाले है। इस तरीका को कैसे आपको उपयोग करना है हम वह भी बताएंगे।


दोस्तों आज हम क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए जो तरीका आपको बताने वाले है वह तरीका Credit Builder Loans है। हम आपको यह भी बताएंगे कि यह तरीका क्या है और आपके पास सिबिल स्कोर (Credit Score) बढ़िया नहीं है फिर भी आपको लोन कैसे मिलेगा और आप अपना सिबिल स्कोर को इस विधि के द्वारा कैसे बढ़ा सकते है।


Credit Builder Loans क्या होता है?


दोस्तों क्रेडिट बिल्डर लोन एक प्रकार का लोन है। जहां आपको छोटी राशि की लोन प्रदान की जाती है और आप इस लोन को 3 महीने में छोटे-छोटे EMI देकर चुकता कर देंगे। आप जैसे ही समय पर EMI चुकता करेंगे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता हुआ नजर आ सकता है। आपके मन में एक और सवाल उत्पन्न हो रहा होगा इस प्रकार का लोन हमें कहां से मिलेगा। दोस्तों हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करते है।


उदाहरण के लिए हम आपको बता रहे है की आप Zavo App की मदद से यह लोन आप ले सकते है। Zavo App आपको क्रेडिट बिल्डर लोन प्रदान करता है। Zavo आपको ₹500/ का लोन प्रदान करता है और यह ₹500/ की छोटी राशि का लोन लेकर आप 3 महीने में EMI पूरा करते हुए लोन चुका देंगे और आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता हुआ नजर आ सकता है। Zavo App से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है हम आपको नीचे बता रहे है ध्यानपूर्वक समझिएगा।


Credit Builder Loans कैसे ले 


इस प्रकार की लोन देने के लिए आपको कई सारी वित्तीय एप्लीकेशन या संस्था मिल जाएगा। उदाहरण को लेते हुए हम आपको एक एप्लीकेशन बता रहे है। जहां आप अपने जोखिम और शोध करते हुए क्रेडिट बिल्डर लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा करने की कोशिश कर सकते है। आपको क्रेडिट बिल्डर लोन Zavo App के माध्यम से ले सकते है। Zavo App के माध्यम से आपको क्रेडिट बिल्डर लोन कैसे लेना है उसके लिए नीचे स्टेक बाय स्टेप आपको गाइड किए है। नीचे दिए गए स्टेप को पढ़िए समझिए उसके बाद आप लोन के लिए प्रक्रिया शुरू कर सकते है। 


Zavo Credit Builder Loan


Zavo App से Credit Builder Loan लेने के लिए आपको इनके सब्सक्रिप्शन लेना होगा। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको ₹500 का क्रेडिट बिल्डर लोन मिल जाएगा।

  • Zavo App डाउनलोड करें। 
  • मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें। 
  • Credit Builder Loans वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • Zavo का 3 महीने सब्सक्रिप्शन पैक लें।
  • Credit Builder Loans के लिए Apply करें। 

Credit Builder Loan Process -


Credit Score कैसे बढ़ेगा 


आपको जब क्रेडिट बिल्डर लोन मिलेगा और लोन की पहले महीने की EMI आप चुका देंगे तो आप देखेंगे कि आपका क्रेडिट स्कोर कुछ बढ़ा है। इस तरीके से 3 महीने का समय पर अगर आप EMI चुका देते है। तो आप देखेंगे 3 महीने में आपकी क्रेडिट स्कोर कुछ ना कुछ भरा है। इस प्रक्रिया को आप दोबारा फिर से कर सकते है। तब तक जब तक आपकी क्रेडिट स्कोर एक्सीडेंट सही नहीं हो जाता है। इस प्रक्रिया से आप अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते है।


Disclaimer -


यह आर्टिकल्स शिक्षात्मक और सूचनात्मक के लिए लिखा गया है। क्रेडिट बिल्डर लोन की प्रक्रिया एक वित्तीय जोखिम हो सकता है। मैं कोई प्रचार नहीं कर रहा हूं। हम और हमारी वेबसाइट आपको किसी भी तरीके का कोई भी राय विचार नहीं देते है। इस वित्तीय प्रक्रिया को करने से पहले किसी अपने वित्तीय विशेषज्ञ या सलाहकार का राय विचार जरूर ले।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top