PNB Metlife Century Plan क्या है और इसमें क्या क्या लाभ है

Kishan Jha
0

दोस्तों जब भी आप Health Insurance या Life Insurance लेने के बारे में सोचते होंगे PNB MetLife आपके लिए एक ऑप्शन बन जाता होगा। कई लोग आपको यह सजेस्ट भी करते होंगे कि तुम पीएनबी मेटलाइफ से भी इंश्योरेंस कर सकते हो। दोस्तों अगर आप पीएनबी मेटलाइफ से इंश्योरेंस करने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको को PNB MetLife Century Plan बारे में बताने वाले है। आप PNB MetLife के Century Plan के बारे में अगर सुने है और इसे आप अच्छे से समझना चाहते है तो आप सही आर्टिकल्स पढ़ रहे है।

आप हमारे साथ बने रहिए हम आपको पीएनबी मेटलाइफ के सेंचुरी प्लान के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देने वाले है। यह पीएनबी मेटलाइफ के एक पॉपुलर पॉलिसी है। जो एजेंट द्वारा अधिकांश लोगों को बताया जाता है और बोला जाता है कि यह पॉलिसी अगर आप लेते है। तो इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको काफी बढ़िया बेनिफिट मिलता है।



हम आपको यह भी बताएंगे कि अगर आपको किसी कारण बस भविष्य में पीएनबी मेटलाइफ के सेंचुरी प्लान को Cancel या Surrender करना पड़ता है। तो आप कैसे इस पॉलिसी को कैंसिल कर सकते है और कब आप कैंसिल करेंगे तो आपको भरे हुए प्रीमियम का रिफंड मिल सकता है। अगर आप हमारे द्वारा अभी तक बताए गए बातों को विस्तार से जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़िए और समझिए। 


PNB MetLife के Century Plan


दोस्तों आपका मन में अब सवाल आ रहा होगा कि PNB MetLife के Century Plan क्या है और यह कैसे काम करता है। दोस्तों आपको नाम से ही पता चल जाएगा सेंचुरी का मतलब शतक यानी की 100 होता है। जैसे जब भी कोई क्रिकेट में खिलाड़ी मैच के दौरान बैटिंग करते समय 100 रन बनाता है तो बोला जाता है कि यह खिलाड़ी ने शतक लगाया है। PNB MetLife ने जो Century Plan ग्राहकों को प्रदान कर रहा है इसमें भी 100 साल तक की इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है।


आप सोच रहे होंगे कि हम जिस दिन यह इंश्योरेंस कराते हैं उस दिन से आने वाले 100 साल तक हमारा इंश्योरेंस होता है। जैसे उदाहरण के लिए आज 12 दिसंबर 2025 को हम इंश्योरेंस करवाते है तो क्या 12 दिसंबर 2125 को हमारा इंश्योरेंस खत्म होगा। तो दोस्तों आपको बता दूं कि ऐसा नहीं होता है। Century Plan का मतलब होता है कि आप अपनी जिस उम्र में या इंश्योरेंस करवाते है उसे उम्र से लेकर जब तक आपकी उम्र 100 साल की होगी तब तक आप का यह इंश्योरेंस होता है। 


100 का मतलब आपकी उम्र 100 साल जैसे आप 30 की उम्र में पीएनबी मेटलाइफ के सेंचुरी प्लान लेते है तो आपको 70 साल का इंश्योरेंस हुआ। यानी कि आपकी उम्र जब 100 साल होगी तब तक यह इंश्योरेंस आप का रहेगा। आशा करता हूं कि आप सही तरीके से आप समझ चुके होंगे की सेंचुरी प्लान क्या है। बहुत से लोग इस प्लान के बारे में सही से समझ नहीं पाते है कि इसका इंश्योरेंस 100 साल तक कैसे बरकरार रहता है। हमने आपको सही तरीके से बताने की कोशिश की है। 


प्रीमियम भरने की समय आबादी


PNB MetLife के Century Plan में जैसे - सुपर इनकम या स्मार्ट इनकम पॉलिसी होती है। प्रीमियम भुगतान की अवधि उदाहरण के लिए मैं बताने जा रहा हूं। PNB MetLife के इस सेंचुरी प्लान में प्रीमियम भरने की समय आबादी भी आपको चुनना होती है। जैसे 5, 10, 12, 15, इनमें से कोई भी आप साल चुन सकते है की आप कितने साल तक प्रीमियम भर सकते है। इतने ही साल तक आपको प्रीमियम भरना होता है। उसके बाद 100 साल तक आपकी इंश्योरेंस कवर होती है।


Century Plan Benefits 


अब आप सोच रहे होंगे की सेंचुरी प्लान में मुझे क्या-क्या बेनिफिट मिलने वाला है। दोस्तों आपको बता दूं की सेंचुरी प्लान के अंतर्गत कई सारे इंश्योरेंस है जो आपको पीएनबी मेटलाइफ के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा या फिर आप पीएनबी मेटलाइफ के ऑफिशियल एजेंट से मिलकर आप Century Plan की सभी इंश्योरेंस जानकारी प्राप्त कर सकते है। हम आपको इसका मुख्य बेनिफिट बता देते हैं। 


Benefits 


दोस्तों इसका मुख्य बेनिफिट्स यह है कि आप इंश्योरेंस करवाते है तो जिस उम्र से आप इंश्योरेंस करवाते है। उस उम्र से 100 साल तक भगवान न करे कोई अनहोनी होती है जैसे मृत्यु आपका हो जाता है या आप दुर्घटना में विकलांग हो जाते है। तो सेंचुरी प्लान के अंतर्गत आपको जो बेनिफिट नियम और शर्तों में लिखा है वह आपको मिलेगा। यदि आप 100 साल तक जीवित रहते है तो भी आपको सेंचुरी प्लान में जो बेनिफिट आपको बताया गया है वह पूर्ण बेनिफिट आपको मिलेगा। 


यदि 100 साल से पहले आपकी मृत्यु हो जाती है तो आप इंश्योरेंस में जो नॉमिनी का नाम दिए है। उनको आपके इंश्योरेंस का सभी बेनिफिट पूर्ण रूप से मिल जाएगा। यह है इसकी मुख्य बेनिफिट जो ग्राहकों को समझने में कठिनाई आती है। जो की मैंने आपको स्पष्ट रूप से बता दिया है। विशेष जानकारी पीएनबी मेटलाइफ के ऑफिसियल वेबसाइट और उनके ऑफिशियल एजेंट आपको बदलते नए नियम और शर्तों के अनुसार बेनिफिट को अच्छे से बताएंगे।


Century Plan Full Explain Video -



Century Plan Eligibility 


Century Plan Eligibility  काफी आसान है। Century Plan लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होना जरूरी है। आपको उम्र 18 से 65 तक होना चाहिए। 


Policy Surrender 


दोस्तों देखो कई बार ऐसा होता है कि आप सेंचुरी प्लान लेते हो और बाद में आपको ऐसा लगता है कि मैं गलत इंश्योरेंस चुन लिया मुझे यह इंश्योरेंस का प्रीमियम नहीं भरना है। अभी तक जो मैंने प्रीमियम भरा है वह मुझे मिल जाए। यह Case उस स्थिति में होता है जब आप पीएनबी मेटलाइफ के इंश्योरेंस करने वाले एजेंट के मीठी-मीठी बातों में आ जाते है और वह अपने बेहतर के लिए आपको इंश्योरेंस करवा देता है। तो सबसे पहले आप पॉलिसी लेते समय 15 से 30 दिन तक पूर्ण निर्णय ले ले कि मुझे पॉलिसी लेना है या फिर कैंसिल करना है। क्योंकि 30 दिनों तक अगर आपको सेंचुरी प्लान पसंद नहीं आता है तो आप कैंसिल कर सकते है और आपने पहले जो राशि लगाई है वह पूरा आपको मिल जाता है।


अगर कभी आपको ऐसा लगे कि मुझे इस सेंचुरी प्लान का प्रीमियम नहीं भर पाएंगे या हम गलती से सेंचुरी प्लान ले लिए है हम इसे बंद करना चाहते हैं और अभी तक जो प्रीमियम हमने भरा है वह मुझे मिल जाए। तो ऐसी स्थिति में आप पॉलिसी को कैंसिल या दूसरी भाषा में कहें तो आप सरेंडर कर सकते है। पॉलिसी को कैंसिल करने पर आपको आपके द्वारा भरे गए प्रीमियम का कुछ प्रतिशत मिल सकता है। वह किस स्थिति में मिलेगा हम आपको बताने जा रहे है।


दोस्तों देखो IRDAI के नई नियमों के अनुसार अगर आप किसी भी इंश्योरेंस की प्रीमियम 1 साल तक भरे है। उसके बाद अगर पॉलिसी को कैंसिल करते है तो आपको आपके द्वारा बढ़े गये प्रीमियम का कुछ प्रतिशत रिफंड मिल सकता है। अभी तक के नियम में ऐसा था कि कम से कम आपको दो या तीन साल तक इंश्योरेंस की प्रीमियम भरने के बाद आप कैंसिल करते है तो आपको 30% तक रिफंड मिल सकता है। 


दोस्तों अगर आप सेंचुरी प्लान को कैंसिल करना चाहते है तो आप पॉलिसी को कैंसिल कर सकते है और अपना रिफंड पा सकते है। इसके लिए आप काम से कम 2 साल तक प्रीमियम जरूर भरें। उसके बाद पीएनबी मेटलाइफ के ब्रांच में जाएं या पीएनबी में मेटलाइफ के इंश्योरेंस करवाने वाले एजेंट से मिले और उनको सब बात समझाएं। उनको बोले कि हमने जो प्रीमियम भरा है अभी तक उसका मुझे रिफंड चाहिए और हम पॉलिसी को कैंसिल करना चाहते है। वह आपकी पूरी मदद करेंगे।


इसे जरुर पढ़ें -

Disclaimer 


यह आर्टिकल्स शिक्षात्मक और सूचनात्मक के लिए लिखा गया है। यह इंश्योरेंस लेना एक वित्तीय जोखिम हो सकता है। इसके जिम्मेदार हम यह हमारी वेबसाइट नहीं होगा। हम और हमारी वेबसाइट आपको किसी भी तरीके से कहीं भी निवेश करने का विचार नहीं देते है।


निष्कर्ष 


आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी सही मिली होगी। मैं इस आर्टिकल में आपको बताया है कि पीएनबी मेट लाइफ के सेंचुरी प्लान क्या है और आप उसे कैंसिल कैसे कर सकते है और अपना रिफंड का सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top