Google Pay Flex Credit Card में क्या-क्या Benefits मिलता है | Flex Credit Card कैसे Apply करें

Kishan Jha
0

आप भी अगर क्रेडिट कार्ड लेने का निर्णय ले लिए है और आप चाहते है की आपको ऐसा क्रेडिट कार्ड मिले जहां पर आपको जॉइनिंग फी और एनुअल चार्ज ना देना पड़े और आपका सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। साथी आप यह भी चाहेंगे कि हम क्रेडिट कार्ड से कहीं भी Spends करें तो हमको अच्छा Rewards भी मिले। हम आपके लिए आज एक ऐसी क्रेडिट कार्ड का रिव्यू करने जा रहे है जहां पर आपको यह सभी चीज मिलाने वाली है। 



आज हम Google Pay Flex Credit Card कि बात करने वाले है। आज आपको बताएंगे कि Flex Credit Card क्या है। साथ में आप यह भी जानेंगे कि Flex क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आपको क्या-क्या बेनिफिट मिलने वाला है। साथ ही हम आपको इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने की भी पूरी प्रक्रिया बताएं। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए और समझिए। 


Google Pay Flex Credit Card 


Axis Bank और Google Pay ने मिल कर एक नया डिजिटल क्रेडिट कार्ड लांच किया है जिसका नाम Google Pay Flex Credit Card रखा गया है। Flex Credit Card एक डिजिटल क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड आपको RuPay वेरिएंट में मिल रहा है। यह क्रेडिट कार्ड आपको Google Pay App में डिजिटल को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के रूप में मिलेगा। 


जिससे काफी आसानी से आप UPI ID बनाकर कहीं भी Spends करना शुरू कर सकते है। Spends करने पर रिवार्ड्स भी दिया जायेगा। इस क्रेडिट कार्ड का फाइनेंशियल सपोर्ट एक्सिस बैंक के साथ जुड़ा है। यह क्रेडिट कार्ड लेने पर अभी वर्तमान समय में जॉइनिंग फी और एनुअल चार्ज नहीं लिया जा रहा है। 


Flex Card Benefits And Rewards 


हम आपको इस क्रेडिट कार्ड के Benefits And Rewards के बारे में बताने जा रहे है। इस क्रेडिट कार्ड का अगर आप उपयोग करते है तो आपको काफी बढ़िया रिवार्ड्स भी दिया जाता है। नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स और रिवार्ड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दिए है पढ़िए और समझिए। 


Benefits -


Dining Benefits 


Axis Bank ने EazyDiner के साथ पार्टनरशिप की है। जहां आपको EazyDiner के कुछ स्पेशल रेस्टोरेंट में बिल भुगतान करने पर आपको छूट प्रदान करता है। अगर आप Flex Credit Card लते है तो आप 30 जुलाई 2026 तक यह ऑफर मिलने वाला है। जिसमें आपको 15% तक ऑफ मिलता है। जहां आपको ₹1,500/ तक ऑफ होगा अगर आप इनके रेस्टोरेंट में ₹10,000/ से ज्यादा का बिल भुगतान करते है।


Convert Purchases To EMI


Flex क्रेडिट कार्ड होल्डर को यह काफी बेहतरीन बेनिफिट दिया जा रहा है। आप ₹2500/ या उससे ज्यादा का भुगतान राशी का EMI ट्रांजैक्शन में कन्वर्ट कर सकते है। बहुत लोग बोलेंगे कि Convert Purchase To EMI का मतलब क्या होता है। दोस्तों इसका मतलब हम आपको सरल शब्दों में समझाते है। आप कहीं भी ₹2500/ या उससे अधिक की खरीदारी करते है तो आप इन रकम को एक बार भुगतान करने के बजाय आप इसे छोटे-छोटे मासिक किस्तों में बदल सकते है।


 जिससे आपको एक बार में इतनी बड़ी रकम भुगतान करने की जरूरत नहीं है। आप इसे छोटे-छोटे EMI के रूप में बदलकर धीरे-धीरे भुगतान कर सकते है। आप 2500/ रुपये या उससे ऊपर की खरीदारी करने के बाद आप 60 दिनों के भीतर EMI में बदल सकते है। आप अपने हिसाब से EMI की समय अवधि भी चुन सकते है जैसे 3, 6, 9, और 12, महीने आदि। इस सुविधा पर बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज भी लागू होता है जो कि आपको हर महीने EMI के साथ जुड़ जाता है।


Rewards -


हम अब आपको Flex क्रेडिट कार्ड से UPI बनाने के बाद आप जब आप Spends करेंगे तो उस पर आपको Rewards यानी Cashback जो मिलेगा इसके बारे में आपको बता रहे है। यह आपके लिए एक सुविधाजनक सेवाएं हो सकता है।


Welcome Benefits


Flex क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको वेलकम बोनस भी दिया जाता है। वेलकम बोनस में आपको ₹250/ का गिफ्ट कार्ड और ₹250/ Stars दिए जाते है। यानी कि आपको ₹500/ वेलकम बोनस दिया जाता है। Stars का उपयोग आप Google Pay से भुगतान करने वाले अन्य पार्टनर ब्रांड के साथ खर्च कर सकते है।


Rewards Benefits 


इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप ऑनलाइन कहीं भी भुगतान करते है तो आपको Stars दिए जाते है। अगर आप 500/ भुगतान करने पर 1 Stars दिया जाता है। 1 Stars का वैल्यू ₹1 होता है। 


Rewards 8x करें 


आप अपने Rewards को 8 गुना तक बढ़ा सकते है या नहीं कि अगर आप ₹500 कहीं भी Spends करते हैं तो आपको 8 Stars यानी कि ₹8/ रिवॉर्ड मिल सकते है। हम आपको नीचे कुछ स्टेप में बता रहे है कि आप अपने Rewards को कैसे बढ़ा सकते है।

  • Unlock 2X (2 stars for every ₹500 spent) in present rewards cycle on spending ₹100 or more in the previous cycle
  • Unlock 4X (earn 4 stars for every ₹500 spent) if you start at 2X and spend more than ₹15,000 in the same reward period
  • Unlock 8X (8 stars for every ₹500 spent) if you start at 2X and spend more than ₹30,000 in the same reward period
  • Star earnings at 4X and 8X will be offered by Google Pay directly. This is a promotional campaign and is subject to change from time to time.

Note: 


Redeem Stars while making UPI payment using this card on the Google Pay app to get instant cashback on your card


Card Fee And Charge 


अब बात कर लेते है Flex क्रेडिट कार्ड के फीस और चार्ज को ले कर। अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे है तो यह जाना भी काफी जरूरी है। इस क्रेडिट कार्ड को लेकर आपको जॉइनिंग और एनुअल फीस कुछ भी नहीं देना होगा। अगर आप लेट करते है बिल भुगतान करने में तो आपको इंटरेस्ट देना पड़ेगा।


क्रेडिट कार्ड Apply कैसे करें 


इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको Google Pay App में जाना होगा। Google Pay एप्लीकेशन में जाने के बाद आपको Money वाले Section पर क्लिक करना है। वहां पर आपको Flex By Google Pay का Option देखने को मिल जाएगा। उस पर क्लिक करके आप अप्लाई कर सकते है।


इसे जरुर पढ़ें -


निष्कर्ष -


हम इस आर्टिकल में आपको बताया है कि Flex क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या बेनिफिट्स है और आप इसे कैसे अप्लाई कर सकते है। आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी सही मिला होगा। आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top