Hedge Funds क्या है? Hedge Funds में Investment कैसे करते है | Top 5 Hedge Funds In India

Kishan Jha
0

आज हम जिस मुद्दे पर बात करने वाले है। यह एक यह एक इन्वेस्टिंग मुद्दा है। जिसे हर कोई समझना चाहता है। खासकर जो बड़े-बड़े इन्वेस्टर है जो मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करते है। दोस्तों आज हम Hedge Funds के बारे में बात करने वाले है। आप हेज फंड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है और आप यह समझना चाहते है कि हेज फंड क्या है और इसमें कैसे इन्वेस्ट किया जाता है और कौन-कौन व्यक्ति इसमें इन्वेस्ट कर सकते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। 



आज हम आपको विस्तार से बताने वाले है कि हेड फंड क्या है। हेज फंड को वह हर इन्वेस्टर को समझना जरूरी है जो मार्केट में म्युचुअल फंड में अपना पैसा इन्वेस्ट करते है। दोस्तों अगर आप म्युचुअल फंड की ज्ञान रखते है तो आपको हेज फंड की भी ज्ञान होनी चाहिए। अगर आप जानना चाहते है तो हमारे साथ बनी रहिये। हम जो आपको बता रहे है उसे अच्छे से समझिए। 


Hedge Funds क्या है?


दोस्तों हेज फंड में म्यूचुअल फंड की तरह ही इन्वेस्ट किया जाता है और म्युचुअल फंड की तरह ही इसमें रिटर्न मिलता है। हेज फंड म्युचुअल फंड जैसा ही काम करता है परंतु हेज फंड और म्युचुअल फंड में कुछ अंतर है। जिस कारण से हेज फंड को म्युचुअल फंड से अलग माना जाता है। 


हेज फंड में म्युचुअल फंड की तरह इन्वेस्ट किया जाता है। यह म्युचुअल फंड से ज्यादा अलग नहीं है। म्यूचुअल फंड में कोई भी सामान्य व्यक्ति कम से कम पैसा लगाकर अपना इन्वेस्टिंग शुरू कर सकता है। परंतु हेज फंड में इन्वेस्ट करने के लिए आपको बड़ी रकम की जरूरत होती है। हेज फंड में कोई भी सामान्य पैसे कमाने वाले व्यक्ति इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकता है। हम आपको आगे सब बताने वाले है की हेज फंड्स में कम से कम  कितना का निवेश करना होता है। 


Hedge Fund काम कैसे करता है


दोस्तों सबसे पहले आपको हम यह बता देते है कि हेज फंड काम कैसे करता है। ताकि आपको इसे समझने में और आसानी हो जाए। जब भी कोई हेज फंड में अपना इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो ऐसे ही डायरेक्ट इन्वेस्ट नहीं कर सकता है। हेज फंड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए दो पार्टनर होता है पहले लिमिटेड पार्टनर जो Investor होता है जो पैसा इन्वेस्ट करता है। दूसरा पार्टनर जनरल पार्टनर होता है जो हेज फंड मैनेजर होता है जो फंड को मैनेज करता है। Heads Fund ज्यादा तर उस देश में खोला जाता है जिस देश में टैक्स कम लगता है।


Hedge Funds एक तरह का एडवांस म्युचुअल फंड है। इसमें अलग तरीके का फंडामेंटल और स्ट्रेटजी का उपयोग किया जाता है। इसमें इन्वेस्टर को मुनाफा हो या ना हो परंतु इसमें जोखिम ज्यादा होने की संभावना होती है। हेज फंड में इन्वेस्टमेंट करने वाले इन्वेस्टर अलग-अलग स्ट्रेटजी का उपयोग करते है। हेज फंड में मार्केट नीचे जाए तो भी इसमें Investor अच्छी रिटर्न निकाला जा सकता है। जब हेज फंड में मार्केट नीचे गिरता है तो Investor स्टॉक को शॉर्ट में बेच कर देंगे।  जिस से मार्केट गिरने वाला भी है तो उसको मुनाफा हो सकता है। 


Hedge Fund Full Explain Video -



Hedge Funds में इन्वेस्ट कैसे करें? 


सबसे पहले आपको समझना होगा कि हेज फंड भारत में किस रूप में जाना जाता है। हेज फंड जो है वो AIFs के कैटेगरी सेक्शन 3 के अंदर वर्गीकृत होते है। Hedge Fund में इन्वेस्ट करने के लिए भारत में कुछ कंपनी है जहां Investor अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है जैसे:- IIFL, Kota Alternative Assets, Helios, Ask, Capital Malabar, आदि जो कि मार्केट में हेज फंड को Operate कर रही है। जहां पर कुछ भारतीय बड़े आय वाले Investor हेज फंड में इन्वेस्टमेंट कर रहे है और साथ ही विदेशी Investor भी इन्वेस्टमेंट कर रहे है। 


अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा और यह जानना चाह रहे होंगे कि हेज फंड में कोई Investor इन्वेस्टमेंट कैसे करें। दोस्तों बता दूं कि भारत में हेज फंड में इन्वेस्टमेंट करने वाले लिमिट लोग है। अगर मैं यह कहूं कि भारत में इन्वेस्टर में से काफी प्रतिशत लोग हेज फंड के बारे में नहीं जानते है तो यह मेरा कहना सही हो सकता है। 


क्योंकि हेज फंड भारत में अभी पूर्ण रूप से इसका विकास नहीं हुआ है। यह अभी ग्रोथ कर ही रहा है। भारत में हेज फंड में इन्वेस्टमेंट करने वाले बहुत ही काम Investor उपलब्ध है। हेज फंड में USA या अन्य बड़ी देश के इन्वेस्टर इसमें इन्वेस्टमेंट कर रहे है। अभी वर्तमान में भारत में हेज फंड के बारे में आपको कॉमनली सुनने को नहीं मिलेगा। आने वाले कुछ समय के बाद यह बहुत तेजी से ग्रोथ करेगी और मार्केट में काफी इन्वेस्टर देखने को मिल सकते है। 


Mutual Funds और Hedge Funds में अंतर


दोस्तों आपका मन में अब एक सवाल आ रहा होगा कि हेज फंड और म्युचुअल फंड में अंतर क्या है। दोस्तों हम आपको कुछ मुख्य अंतर आपको निचे बताने जा रहे है। ध्यान से पढ़ें आपको समझ में आ जाएगा कि म्यूचुअल फंड और हेज फंड में क्या अंतर है। 


अंतर -

  • म्यूचुअल फंड में कोई भी सामान्य आय वाला व्यक्ति इन्वेस्टमेंट कर सकता है। परंतु हेज फंड में कोई बड़ा बिजनेसमैन या अत्यधिक पैसे कमाने वाले व्यक्ति ही इन्वेस्टमेंट कर सकता है। 
  • दोस्तों म्यूचुअल फंड में आप कम से कम ₹100/ से भी अपना इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते है। परंतु हेज फंड में आपको इन्वेस्टमेंट करने के लिए कम से कम 1 करोड़ रुपए की जरूरत होती है।
  • म्यूचुअल फंड में जब आप इन्वेस्ट करते है तो अगर मार्केट ऊपर की ओर जाता है तो आपको मुनाफा और मार्किट नीचे जाता है तो नुकसान होता है। परंतु इस हेज फंड में मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे इसमें नुकसान इन्वेस्टर को नहीं होता है। 
  • म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के बाद आपको नुकसान ज्यादा देखने को मिल सकता है अगर मार्केट नीचे की ओर जाती है तो। परंतु हेज फंड में मार्केट नीचे या ऊपर जाने से कोई खास मतलब नहीं है यहां पर नुकसान कम होता है। हालांकि हेज फंड में भी रिस्क है नुकसान हो सकता है।

Hedge Funds में निवेश कठिन है क्यों


इस महत्वपूर्ण बातों को समझिए कि हेज फंड में इन्वेस्टमेंट कोई साधारण Investor नहीं कर सकता है। हेज फंड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको एक फंड मैनेजर की जरूरत होगी। आपके पास एक ऐसा विशेषज्ञ होना चाहिए। जिसको म्युचुअल फंड, हेज फंड या इन्वेस्टिंग मार्केट की काफी अच्छी जानकारी है। जब तक कोई भी इन्वेस्टर विशेषज्ञ की टीम नहीं बैठता है और उससे हेज फंड में इन्वेस्टमेंट मुद्दे पर बात नहीं करता है या विशेषज्ञ राय विचार नहीं लेते है तब तक आपको इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए। नहीं तो यह बहुत बड़ा वित्तीय जोखिम हो सकता है और Investor को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि हेज फंड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपके पास काम से कम 1 करोड़ रुपए होने चाहिए और यह राशि कोई सामान्य राशि नहीं होती है। इसमें नुकसान होना यानी की किसी इन्वेस्टर का वित्तीय स्थिति खराब हो सकता है।


इसे जरुर पढ़ें -


Hedge Funds Growth


हेज फंड इंडस्ट्री मार्केट में बहुत पुरानी तो नहीं है। परंतु या पूरी दुनिया में अपना मार्केट धीरे-धीरे बना रही है और बड़े-बड़े इन्वेस्टर इन्वेस्टमेंट करना भी शुरू कर चुके है। इस इंडस्ट्री में एनुअल 15 से 20% ग्रोथ देखी जा रही है। यह ग्रंथ अभी काफी तो नहीं है। लेकिन अनुमान किया जा रहा है कि आने वाला टाइम में इसकी ग्रोथ काफी ज्यादा देखी जा सकती है। जिस कारण से यह पूरी दुनिया में धीरे-धीरे फैलता जा रहा है और इसका अच्छी रूप भारत में भी देखा जा रहा है।


Disclaimer -


यह आर्टिकल्स शिक्षात्मक और सूचनात्मक के लिए लिखा गया है। हम और हमारी वेबसाइट आपको किसी भी जगह इन्वेस्टमेंट करने की कोई राय विचार नहीं देते है। हेज फंड में इन्वेस्टमेंट करना एक बड़ी वित्तीय जोखिम हो सकता है। आप अपने जोखिम पर निवेश करें। इसके लिए हम और हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top