अभी के समय में क्रेडिट कार्ड लेना एक फैशन जैसा बन गया है। परंतु यह भी सच है कि सभी लोग क्रेडिट कार्ड नहीं ले पाते है। जिनका सिबिल स्कोर सही नहीं है या इनकम प्रूफ जो नहीं दिखा पाते है उनको क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाता है। इस तरह का लोग काफी दुखी होते है कि मुझे क्रेडिट कार्ड नहीं मिला। परंतु जो क्रेडिट कार्ड के शौकीन है तो उनके लिए आज ख़ुशी का खबर है। दोस्तों अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है या आप इनकम प्रूफ नहीं दिखा सकते है फिर भी आपको क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। आज हम फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करने वाले है।
अगर आप छोटी सी राशि FD में इन्वेस्ट कर सकते है तो काफी आसानी के साथ आपको क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। उन लोगों के लिए यह काफी खुशी की बातें है जिनको सिविल स्कोर और इनकम प्रूफ के कारण क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है। दोस्तों आज हम आपके बीच में 3 बेहतरीन फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने वाले है। अगर आप इच्छुक है और इस तरह का क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिए। इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए और समझिए। उसके बाद आप निर्णय लीजिए कि आपको फिक्स डिपॉजिट कर के क्रेडिट कार्ड लेना है या नहीं लेना है।
FD CREDIT CARD क्या होता है?
बहुत से लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि फिक्स डिपाजिट क्रेडिट कार्ड क्या होता है। दोस्तों आपको बता दूं कि कोई फाइनेंशियल एप्लीकेशन किसी बैंक के साथ मिलकर समझौता करता है और नई क्रेडिट कार्ड का निर्माण करता है जो ग्राहकों को फिक्स डिपाजिट करने पर प्रदान किया जाता है।
फिक्स्ड डिपॉजिट क्रेडिट कार्ड देने में बैंक को भी सुविधा होती है कि ग्राहक उनके बैंक में फिक्स डिपॉजिट करते है। Financial Application भी बेहतर सिबिल स्कोर और इनकम प्रूफ के बिना ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड प्रदान कर देता है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले क्रेडिट कार्ड Apply की प्रक्रिया जल्दी अप्रूव हो जाते है। नहीं के बराबर लोगों के एप्लीकेशन को रिजेक्ट करता है।
Credit Card Limit
दोस्तों आपको फिक्स डिपॉजिट पर क्रेडिट कार्ड लेने से पहले मैं उसकी क्रेडिट लिमिट के बारे में आपको बता दूं। FD पर क्रेडिट कार्ड में आपकी क्रेडिट लिमिट फिक्स्ड डिपॉजिट किए गए राशि पर निर्भर करता है। फिक्स डिपॉजिट में कितनी राशि है उसका 90% आपको क्रेडिट लिमिट मिलता है। आप अगर FD पैसा का विड्रॉल करते है तो आपका क्रेडिट लिमिट काम होगा। किसी कारणवश अगर आप FD को तोड़ते है तो ऑटोमेटिक आपका क्रेडिट कार्ड भी बंद हो सकता है।
Top 3 Credit Card
दोस्तों हम आपको फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाले 3 बेहतरीन क्रेडिट कार्ड बताने वाले है। जहां पर आपको बढ़िया बेनिफिट्स और कैशबैक मिल सकता है। नीचे दिए गए इन तीनों क्रेडिट कार्ड के बारे में अच्छे से समझे उसके बाद आप निर्णय करें की आपको इनमें से कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए।
1. MobiKwik First Credit Card
यह क्रेडिट कार्ड SBM Bank और MobiKwik ने आपस में समझौता करके एक क्रेडिट कार्ड का निर्माण किया है। जिसे MobiKwik ने First Credit Card नाम दिया है। यह क्रेडिट कार्ड आपको RuPay वेरिएंट में मिलता है। यह क्रेडिट कार्ड आपको वर्तमान समय में लाइफटाइम फ्री प्रदान किया जाता है। यानी कि आपसे कोई भी जॉइनिंग फीस और एनुअल चार्ज नहीं लिया जाएगा। इस क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको कम से कम ₹5,000/ का फिक्स डिपॉजिट करना होता है। आपको फिक्स डिपॉजिट पर 7% तक का इंटरेस्ट मिलता है।
Benefits
इस क्रेडिट कार्ड का आप उपयोग करते है और Spends करते है। जैसे आप UPI से कहीं भी Payment करने पर आपको 5% तक का Supercash Coins मिल सकता है। वहीं अगर आप इसके वर्तमान ई-कॉमर्स ब्रांड कंपनी जैसे Amazon, Swiggy और Myntra पर शॉपिंग या फूड ऑर्डर करते है तो आपको 10% तक का Supercash मिल सकता है।
Supercash क्या है?
आपकी मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Supercash क्या है और रिवॉर्ड जो मुझे Supercash के रूप में मिल रहा है वह हम खर्च कहां करेंगे। तो दोस्तों आपको बता दूं कि MobiKwik App में आपको Supercash मिलेंगे जो की mobikwik App में आप रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करते समय 5% तक SuperCash खर्च कर सकते है और भी इसके कई ब्रांड है जहां पर आप Supercash को खर्च कर सकते है।
2. Super Card
यह क्रेडिट कार्ड भी काफी बढ़िया क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड आपको ₹100/ का फिक्स डिपाजिट करने पर यह क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है। यह क्रेडिट कार्ड भी आपको RuPay वेरिएंट में मिल जाता है। यह क्रेडिट कार्ड आपको Super Money App के माध्यम से मिल पाएगा। Super Money App में कई बैंक उपलब्ध है। जहां पर आप फिक्स डिपाजिट करेंगे तो आपको Supercard क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
Benefits
इस क्रेडिट कार्ड से उनके पार्टनर ब्रांड जैसे Myntra, Cleartrip, Flipkart पर Spends करते है तो आपको CashBack दिया जाता है। Myntra 5%, Cleartrip 3%, और Flipkart 2% का कैशबैक मिल सकता है। इस कार्ड से आप UPI आईडी बनाते है और स्पेंड करते है तो आपको 1% तक का कैशबैक मिल सकता है।
3. Kota Dream Different Credit Card
यह क्रेडिट कार्ड आपको कोटक महिंद्रा बैंक के तरफ से प्रदान किया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको कम से कम ₹10,000/ का फिक्स्ड डिपॉजिट करना होगा। यह क्रेडिट कार्ड भी आपको RuPay वेरिएंट में मिल जाता है। यह क्रेडिट कार्ड भी लाइफटाइम फ्री है। इस क्रेडिट कार्ड से आप ATM में भी जाकर पैसे निकाल सकते है। इस क्रेडिट कार्ड से आप अपना क्रेडिट लिमिट बैलेंस को भी ट्रांसफर कर सकते है।
Benefits
Online Spends
इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन के भी आप Spends करते है तो आपको हर ₹100 खर्च करने पर 4 Rewards Points मिलेगा। Other Spends करने पर आपको पर ₹100/ पर 1 Rewards Points मिल सकता है।
ATM Withdrawal
आप इस क्रेडिट कार्ड से एटीएम जाकर अगर पैसे निकालते है तो आपको पर ट्रांजैक्शन ₹100 का प्रोसेसिंग फीस लगेगी।
Balance Transfer
इस क्रेडिट कार्ड में मिले क्रेडिट लिमिट बैलेंस को अगर आप कहीं ट्रांसफर करते है तो आपको ₹349/ का प्रोसेसिंग फीस लगता है।
Fuel और Railway
सभी पेट्रोल पंपों पर 500 रुपये से 4000 रुपये के बीच के लेनदेन पर 1% (अधिकतम 3500 रुपये प्रति वर्ष)
irctc.co.in पर लेनदेन के लिए 1.8% और भारतीय रेलवे बुकिंग काउंटरों पर 2.5% (अधिकतम 500 रुपये प्रति वर्ष)
Credit Cards Apply Process -
ध्यान रखें
किसी भी क्रेडिट कार्ड को अगर आप लापरवाही से उपयोग करते है तो आपको नुकसान हो सकता है और आपको पेनल्टी या लेट फीस भी लग सकता है। इसलिए इन तीनों क्रेडिट कार्ड के ऑफिसियल टर्म्स एंड कंडीशन को पूरे अच्छे तरीके से पढ़े और उसे समझे और इनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार ही क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें।
नोट -
FD पर क्रेडिट कार्ड लेना एक वित्तीय जोखिम हो सकता है। इसलिए आप अपने जोखिम पर यह FD क्रेडिट कार्ड ले। यह आर्टिकल शिक्षात्मक और सूचनात्मक के लिए लिखा गया है। मेरा काम आपको सही जानकारी देना है। मैं कोई प्रचार नहीं कर रहा हूं। हम और हमारी वेबसाइट आपको किसी भी तरीके से कोई भी राय-विचार नहीं देते है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्रेडिट कार्ड लेने से पहले किसी विशेषज्ञ का राय विचार जरूर लें।

.png)
