दोस्तों अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे है या फिर आप क्रेडिट कार्ड के शौकीन है तो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से पहले या क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आज के इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़िए। आज हम आपको बताने वाले है कि क्रेडिट कार्ड अगर आप लिए है तो उसे आप सुरक्षित तरीके से कैसे उपयोग करना है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित तरीके से उपयोग नहीं करते है तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड के साथ धोखाधड़ी होने का मतलब है कि आपको कई तरह से नुकसान लग सकता है। जैसे वित्तीय और फाइनेंशियल नुकसान, सिबिल स्कोर का नुकसान, डॉक्यूमेंटेशन नुकसान इत्यादि प्रकार के नुकसानों का सामना आपको करना पड़ सकता है। अगर आप चाहते है कि हमारा क्रेडिट कार्ड सुरक्षित रहे और हम सुरक्षित तरीके से क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते रहे तो आज हम आपको एक नहीं 10 तरीके बताने वाले है। जिस तरीके को अपनाते हुए आप अपने क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित तरीके से उपयोग कर सकते है।
.png)
क्रेडिट कार्ड आपके वित्तीय दोस्ती ही नहीं है बल्कि क्रेडिट कार्ड से आपके सपने और जिंदगी के कई सहारे जुड़े हुए है। अगर आपके क्रेडिट कार्ड के साथ कुछ अनहोनी होता है तो आप कई तरीके से मुश्किलों में पर सकते है। खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को क्रेडिट कार्ड का बहुत संभलकर उपयोग करना चाहिए। दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कैसे आप सुरक्षित तरीके से अपने क्रेडिट कार्ड को उपयोग कर सकते है। तो हमारे साथ बने रहिए हम जो तरीका बताने जाने उस तरीके को अपनाएं। आशा करता हूं कि आप बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे।
1. Temporary Lock
क्या आपको पता है कि जब आप कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहे होते है फिर भी आपका कार्ड On होता है। इसलिए जिस भी बैंक या वित्तीय App का आप क्रेडिट कार्ड उपयोग कर रहे है। बैंक एप्लीकेशन में Temporary Lock का फीचर्स होता है। आप अपने कार्ड को हमेशा लॉक करके रखें। जब आपको कहीं भी कार्ड का उपयोग करके पेमेंट करना होगा तो फिर से आप एप्लीकेशन को अनलॉक करके कहीं भी पेमेंट करें। एंड्राइड मोबाइल में यह फंक्शन रहता है कि आप अपने एप्लीकेशन को लॉक कर सकते है।
2. Bin Attack
आज कल के समय में हैकर्स को किसी का कार्ड चुराने की नौबत नहीं आती है। क्योंकि वो Bin Attack (Bank Identification Number Attack) वाले विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से एक साथ ऑटोमेटिक हजारों कार्ड की संख्या और एक्सपायरी डेट को कॉन्बिनेशन ट्राई करता है।। इससे आपको कैसे बचाना है वह भी मैं आपको बताते है। फालतू और बिना मतलब के App,वेबसाइट या इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को पेमेंट करने से बचे। बिना किसी वजह इंटरनेशनल या कोई अन्य ट्रांजैक्शन का मैसेज आए तो उसे आप नजरअंदाज कर दें। बिना सोचे समझे किसी भी अनजाने लिंक या QR कोड पर स्कैन करके पेमेंट ना करें।
3. कार्ड से Digital Footprint Clean करें
इस बात का भी खास ध्यान रखें। बहुत लोग इसको हल्के में लेते है। जब भी आप कहीं भी होटल या टिकेट बुकिंग करते है या कोई शौपिंग या रिचार्ज - बिल पेमेंट एप्लीकेशन (जैसे Paytm, Amazon, Uber, Zomato, Swiggy) पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते समय कार्ड सेव (Save) करते है। और अगर किसी कारण बस इन कंपनियों का डाटा लीक होता है तो आपके कार्ड पर भी खतरा आ सकता है।
इसलिए कहीं भी अपने क्रेडिट कार्ड सेव करने से पहले जरूर ध्यान दें। जरूरत पड़ने पर ही सेव करें। हमारा अगर विचार माने तो कहीं भी अपना कार्ड डिटेल सेव न करें। जब-जब जरूरत हो आप कार्ड की डिटेल्स लिखकर पेमेंट करके फुटप्रिंट क्लीन कर दिया करें।
4. OTP शेयर ना करें
किसी भी अनजाने एप्लीकेशन, वेबसाइट या संस्था के कहने पर आप OTP सजा ना करें। ओटीपी साझा करना सबसे बड़ा खतरा क्रेडिट कार्ड ऑनर के लिए हो सकता है। किसी भी अज्ञात व्यक्ति या प्लेटफार्म को झट से OTP न दिया करें।
5. Pin या CVV
आजकल यह चीज से सभी बचते है परंतु हम आपको फिर भी बता देते है। अपने क्रेडिट कार्ड के Pin या CVV को किसी के साथ शेयर ना करें। यह आपकी निजी चीज है और इसे आप अपने तक ही सीमित रखें।
6. HTTPS वाली वेबसाइट
आप जब भी कोई ऑनलाइन शॉपिंग या रिचार्ज बिल पेमेंट करने वाली वेबसाइट पर जाते है और आप पेमेंट करते है। तो आपको हमेशा उनके यूआरएल एड्रेस पर ध्यान देनी चाहिए। जिस वेबसाइट यूआरएल ऐड्रेस https:// दिख रहा है वह सुरक्षित हो सकता है। URL के पीछे https:// लिखा आप चेक करने के बाद ही अपने कार्ड से पेमेंट करें।
7. Public WIFI
कहीं भी पेमेंट करने के लिए आप पब्लिक वाई-फाई का उपयोग न करें। उदाहरण के लिए किसी भी होटल,रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, या कोई भी संस्था के अंदर चल रहे फ्री वाई-फाई कनेक्ट करके कहीं भी पेमेंट न करें। अन्यथा आपके कार्ड की जानकारी को हैक किया जा सकता है।
8. अनजाने Link पर क्लिक न करे
कभी भी किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक करके अपने कार्ड से पेमेंट न करें। यह हैकर्स की एक चाल हो सकती है और आपके कार्ड को तुरंत हैक कर लिया जा सकता है। हालांकि यह मेथड काफी पुराना हो चुका है। आजकल अनजाने लिंक पर क्लिक करने से सभी सतर्क रहते है। कोई भी अनजाने लिंक पर क्लिक करके पेमेंट नहीं करता है। हैकर्स के लिए इस तरीके से किसी के कार्ड को हैक करना अब नामुमकिन जैसा है। फिर भी आप किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक करके पेमेंट करने से बचे।
9. Trial subscription
अभी के समय में काफी ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको फ्री या न्यूनतम राशि देकर एप्लीकेशन के ट्रायल सब्सक्रिप्शन लेने को बोलता है। जब आपको एप्लीकेशन की सर्विस पसंद आ जाती है तो आप सब्सक्रिप्शन को कंटिन्यू रखते है। यह भी एक बड़ी गलती है कई ऐसी एप्लीकेशन होती है जहां पर आप लालच में जाकर सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अपने कार्ड का डिटेल देते हो। कार्ड से पेमेंट करते हो और कंपनी इसका फायदा उठाती है। तो लालच में ना पड़े किसी भी अनजाने एप्लीकेशन की सब्सक्रिप्शन तुरंत से नहीं ले। खासकर अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट न करें।
10. क्रेडिट लिमिट का उपयोग
अपने क्रेडिट लिमिट को कम उपयोग करना सीखे। आप जब भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें तो आप अपने क्रेडिट लिमिट का 100% उपयोग न करें। लगभग 75% से ज्यादा क्रेडिट लिमिट का उपयोग न करें। इससे आपकी क्रेडिट कार्ड का Maintenance बेहतर रहता है। दूसरी तरफ आप यह भी कर सकते है कि आपका महीने के जितने भी खर्च का लिमिट है उसे आप कुछ राशि बढ़ाकर ट्रांजैक्शन लिमिट को सेट कर दे।
हमने जो आपको यह 10 तरीके बताएं है यह प्रो ट्रिप्स है। अगर आप इस तरीके को अपनाते है। तो आशा करता हूं कि आपका क्रेडिट कार्ड हमेशा सुरक्षित रहेगा और आप कुशल तरीके से अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते रहेंगे।
निष्कर्ष -
हमने आपको इस आर्टिकल्स में बताया है कि कैसे आप अपने क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रख सकते है और कैसे सुरक्षित तरीके से आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है। आशा करता हूं कि आपको पूरी जानकारी सही लगी होगी। अच्छी भी लगी होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट या ईमेल के माध्यम से फीडबैक दे सकते है।

